23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम पर मातमी जुलूस निकाला गया

रांची : चेहल्लुम के अवसर पर गुरुवार को शिया समुदाय की अोर से मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाय हुसैन कह कर जंजीरी मातम कर रहे थे. इससे उनका शरीर लहूलुहान हो गया था. यह जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकल कर मेन रोड, टैक्सी स्टैंड रोड, काली मंदिर चौक, चर्च रोड, […]

रांची : चेहल्लुम के अवसर पर गुरुवार को शिया समुदाय की अोर से मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाय हुसैन कह कर जंजीरी मातम कर रहे थे. इससे उनका शरीर लहूलुहान हो गया था. यह जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकल कर मेन रोड, टैक्सी स्टैंड रोड, काली मंदिर चौक, चर्च रोड, कर्बला चौक होते हुए कर्बला तक गया.
रास्ते में रांची सेंट्रल मुहर्रम कमेटी सहित अन्य की अोर से जुलूस का स्वागत किया गया. इससे पूर्व अनवर हुसैन के आवास में मजलिस-ए-अरबईन का आयोजन किया गया. इसमें हाजी मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 71 साथियों की कुर्बानी पेश कर नाना के दीन की फजीअत अता की. उन्होंने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला .

वाराणसी से आये मौलाना जहीन ने उर्दू लाइब्रेरी चौक के समीप तकरीर करते हुए कहा कि कोई सच्चा मुसलमान आतंकवादी व दहशतगर्द नहीं हो सकता है. इस्लाम 1437 साल से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है. सिवान से आये नौहाखान शब्बीह अब्बास गोपालपूरी ने नोहाखानी की. मजलिस व जुलूस में नौहाखानी व पेशखानी बाकर रजा, अशरफ रिजवी, अमजद इरानी, जाफर काजमी, कासिम अली ने की. जुलूस में अता इमाम,नजरे इमाम, तनवीर अनवर, फराज अहमद, आसिफ हसन के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के लोग भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें