21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कनेक्शन काटने गयी टीम का हुआ विरोध वापस लौटने को मजबूर हुए मजस्ट्रिेट व अभियंता

अवैध कनेक्शन काटने गयी टीम का हुआ विरोध वापस लौटने काे मजबूर हुए मजिस्ट्रेट व अभियंता लोगों की भीड़ जुटी, मजिस्ट्रेट व अभियंता को मिली धमकी पुलिस आयी, परंतु भीड़ को देख कर वह भी चुपचाप रहीतसवीर राज कौशिक की रांची. शहर के राइजिंग पाइपलाइन(मुख्य पाइपलाइन) से अवैध वाटर कनेक्शन लेनेवालों पर कार्रवाई करने गयी […]

अवैध कनेक्शन काटने गयी टीम का हुआ विरोध वापस लौटने काे मजबूर हुए मजिस्ट्रेट व अभियंता लोगों की भीड़ जुटी, मजिस्ट्रेट व अभियंता को मिली धमकी पुलिस आयी, परंतु भीड़ को देख कर वह भी चुपचाप रहीतसवीर राज कौशिक की रांची. शहर के राइजिंग पाइपलाइन(मुख्य पाइपलाइन) से अवैध वाटर कनेक्शन लेनेवालों पर कार्रवाई करने गयी नगर निगम की टीम का गुरुवार को कोकर बाजार में भारी विरोध हुआ. विरोध का आलम यह था कि जो टीम अवैध कनेक्शन को काटने व कनेक्शनधारियों पर केस करने गयी थी, उसे वापस लौटना पड़ा. इधर, टीम के वापस लौटने के बाद स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त के नाम पत्र लिख कर यह मांग की, कि पहले उनके घर तक सप्लाइ पानी पहुंचाया जाये, फिर उनके कनेक्शन को काटा जाये.लोगों ने कहा कोई भी आ जाये, कनेक्शन काटने नहीं देंगे. दिन के 12 बजे नगर निगम की टीम मजिस्ट्रेट विश्वंभर भगत के नेतृत्व में कोकर बाजार पहुंची. यहां जमीन की खुदाई प्रारंभ की गयी. खुदाई में मेन पाइपलाइन से जुड़े कई अवैध कनेक्शन मिले. इस पर मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि सभी कनेक्शन को तुरंत काटा जाये. इस पर लोगों की भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते यह संख्या सौ के पार कर गयी. इधर, बढ़ती भीड़ ने मजिस्ट्रेट व निगम के अभियंताओं से कहा कि अगर किसी का कनेक्शन काटा गया, तो फिर स्थिति कंट्रोल में नहीं रहेगी. इस पर अभियंता से लेकर मजिस्ट्रेट तक असमंजस की स्थिति में बैठे रहे. फिर सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस आयी, परंतु भीड़ को देख कर वह भी चुपचाप रही. पहले सबको पानी दें, फिर कनेक्शन काटें : इधर लोगों की बढ़ती भीड़ को देख कर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को इसकी सूचना दी गयी. वे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने निगम के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा से बात की. अभियंता से डिप्टी मेयर ने कहा कि जब तक मोहल्ले के अंदर तक पाइपलाइन नहीं बिछायी जाती है, तब तक कनेक्शन न काटे जायें. डिप्टी मेयर के यह कहने के बाद कनेक्शन काटने गयी टीम वापस लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें