7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग रहे हैं समर्थन

रातू़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क कर व रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं रातू उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी महावीर विश्वकर्मा, नरेश भगत, राजेंद्र खलखो, मुखिया प्रत्याशी रातू पूर्वी की जमुना गाड़ी, रातू पश्चिमी की सुनिता देवी, गुडु की सिबनी देवी, हुरहुरी की संगीता लकड़ा ने रैली […]

रातू़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क कर व रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं रातू उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी महावीर विश्वकर्मा, नरेश भगत, राजेंद्र खलखो, मुखिया प्रत्याशी रातू पूर्वी की जमुना गाड़ी, रातू पश्चिमी की सुनिता देवी, गुडु की सिबनी देवी, हुरहुरी की संगीता लकड़ा ने रैली निकाल कर प्रचार किया.
जिप प्रत्याशी जितेश्वर मुंडा तारूप, मलमाडु, परहेपाट, देवचरण उरांव, पाली, चितरकोटा, मुरगु, मखमंदरो, आलोक उरांव बानापीड़ी, तारूप, परहेपाट, मुरचु का दौरा किया़ रातू दक्षिणी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी कमरूल हक चटकपुर, कमड़े, सुंडील, पंडरा, नुरूल होदा चटकपुर, झिरी, कमड़े, तिलता, अताउल्लाह अंसारी पिर्रा, झिरी, सिमलिया, जहीर मंसूरी सिमलिया, फुटकलटोली, पिर्रा में जनसंपर्क किया.
पंसस के रातू पूर्वी में नूतन देवी ने रानी बगीचा, मां आनंदमयी नगर, ललित ग्राम, काठीटांड़ में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया़ रातू दक्षिणी में सीमा देवी, रातू उत्तरी में रामचंद्र राम, फुटकलटोली में नसीम अंसारी, चटकपुर में कंचन देवी, पश्चिमी में व्यास देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
मुखिया प्रत्याशी रातू पूर्वी की नीलम खलखो, आरती तिर्की, कुंती देवी, हेमलता कच्छप, सुषमा तिर्की, शिमला सिंह मुंडा, लहना के लक्ष्मी नारायण भगत, रातू उत्तरी के मनीष मुंडा, पुरियो की ज्योति देवी, सिमलिया के समिया उरांव ने भी जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें