21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व आज

रांची : मसीही विश्वासी तीन दिसंबर को संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व मनायेंगे़ संत फ्रांसिस का जन्म स्पेन के नवारे में सात अप्रैल 1506 को हुआ था़ 1525 में वह पढ़ायी के लिए पेरिस विश्वविद्यालय गये, जहां उनकी मुलाकात संत इग्नासियुस लाेयला के साथ हुई़ वह उन सात लोगों में थे, जिन्होंने 1534 में सोसाइटी […]

रांची : मसीही विश्वासी तीन दिसंबर को संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व मनायेंगे़ संत फ्रांसिस का जन्म स्पेन के नवारे में सात अप्रैल 1506 को हुआ था़ 1525 में वह पढ़ायी के लिए पेरिस विश्वविद्यालय गये, जहां उनकी मुलाकात संत इग्नासियुस लाेयला के साथ हुई़ वह उन सात लोगों में थे, जिन्होंने 1534 में सोसाइटी ऑफ जीसस की स्थापना की़ वे 1542 में भारत आये़
वे मलक्का, न्यू गुयाना, फिलीपींस और जापान भी गये़ वह चीन जाना चाहते थे, पर वहां पहुंचने से पहले तीन दिसंबर 1552 को सांगचुआ द्वीप पर उनकी मृत्यु हो गयी़
उन्होंने भाषा की समस्या, पैसों की कमी, सहयोग की कमी, यूरोपीय पदाधिकारियों के विरोध के बावजूद निरंतर कार्य जारी रखा़ पोप पॉल द्वितीय ने उन्हें 25 अक्तूबर 1619 को धन्य और पोप ग्रेगोरी 15वें ने 12 मार्च 1622 को संत घोषित किया़.उनका पार्थिव शरीर गोवा के बसेलिका बॉम जीसस में रखा गया है़
देश में संत जेवियर्स के नाम पर हैं 83 शिक्षण संस्थान : देश में संत जेवियर्स के नाम पर सोसाइटी द्वारा 83 शिक्षण संस्थान चलाये जा रहे है़
झारखंड में संत जेवयर्स स्कूल रांची, संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल साहेबगंज, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस रांची व एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ बिजनेस एंड ह्यूमन रिसोर्सेज जमशेदपुर संचालित है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें