21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्यानार्थ : पेज वन पर दी गयी संशोधित खबर

ध्यानार्थ : पेज वन पर दी गयी संशोधित खबर गुजरात निकाय चुनाव का रुझान ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस, शहरों में भाजपा को बढ़त अहमदाबाद. गुजरात में 31 जिला पंचायतों में से 18 पर आगे चल रही कांग्रेस बुधवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों में प्रभावशाली तरीके से वापसी की, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा शहरों में निकायों […]

ध्यानार्थ : पेज वन पर दी गयी संशोधित खबर गुजरात निकाय चुनाव का रुझान ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस, शहरों में भाजपा को बढ़त अहमदाबाद. गुजरात में 31 जिला पंचायतों में से 18 पर आगे चल रही कांग्रेस बुधवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों में प्रभावशाली तरीके से वापसी की, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा शहरों में निकायों पर अपना कब्जा बरकरार रखा. पिछले 12 सालों में गुजरात में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग हर चुनाव में हारती आ रही कांग्रेस के लिए एक तरह से यह वरदान है. राज्य में पहले भाजपा का लगभग सभी स्थानीय निकायों पर कब्जा था. क्या कहते हैं रुझान गांव में कांग्रेस 1.राज्य की 31 जिला पंचायतों में से 18 पर कांग्रेस बढ़त बनाकर चल रही है. 2010 में भाजपा 30 जिला पंचायतों पर जीती थी. 2. राज्य की 230 तालुका पंचायतों में कुल 4778 सीटें जिनमें से 2204 पर कांग्रेस आगे है और 1798 पर भाजपा . शहर में भाजपा 1. भाजपा अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर और वडोदरा समेत सभी छह नगर निगमों पर जीत के करीब है . 2. सत्तारूढ़ पार्टी 56 नगर पालिकाओं में से 34 में भी काफी आगे है. वहीं, कांग्रेस नौ पर . —————————————-क्यों है महत्वपूर्ण : पटेल आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में और मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के लिए पहले बड़े राजनीतिक मुकाबले के चलते निकाय चुनावों को सत्तारूढ़ पार्टी के लिहाज से महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. कब हुआ था चुनाव : छह नगर निगमों के लिए मतदान 22 नवंबर को हुआ था, वहीं 31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगर पालिकाओं के लिए मतदान 29 नवंबर को हुआ था. खास बातें : – उनझा नगरपालिका में निर्दलीयों का राज : गुजरात के पटेल समुदाय बहुल उनझा नगर पालिका चुनाव में कुल 36 सीटों में से 35 निर्दलीय विजयी हुए हैं. एक सीट कांग्रेस के खाते में गयी है. किसी ने भी वहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा था. उनझा पिछले दो दशक से भाजपा का गढ़ रहा है. दिग्गजों के क्षेत्र भाजपा पिछड़ी – कांग्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी , भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, भाजपा प्रमुख अमित शाह और राज्य के गृह मंत्री व वित्त मंत्री के प्रतिनिधित्व वाले इलाकों में भाजपा को सफलता नहीं मिली है. कोट नगर निगम और नगरपालिका में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह भी तथ्य है कि जिला और तालुका पंचायत निकायों के परिणाम अपेक्षा के मुताबिक नहीं हैं. हमें विश्लेषण करना है कि क्या गलती हुई. हम इन समस्याओं का पता लगाकर उनका समाधान करेंगे. आनंदीबेन, सीएम, गुजरात——————————— आज के परिणाम 2017 में कांग्रेस की जीत की निशानी हैं. भाजपा सरकार लोक विरोधी नीतियों के कारण लोगों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है. गुजरात के लोगों का आभार. ये परिणाम संकेत देते हैं कि गुजरात में भाजपा सरकार बाहर जाने वाली है.अहमद पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें