21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आत्या-पात्या टीम केरल गयी

झारखंड आत्या-पात्या टीम केरल गयीरांची. पांच से सात दिसंबर तक केरल में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय जूनियर आत्या-पात्या प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम बुधवार को केरल रवाना हो गयी. झारखंड आत्या-पात्या संघ के महासचिव अजय झा ने बताया कि पिछले दिन आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड टीम का चयन किया गया. बालिका […]

झारखंड आत्या-पात्या टीम केरल गयीरांची. पांच से सात दिसंबर तक केरल में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय जूनियर आत्या-पात्या प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम बुधवार को केरल रवाना हो गयी. झारखंड आत्या-पात्या संघ के महासचिव अजय झा ने बताया कि पिछले दिन आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड टीम का चयन किया गया. बालिका टीम में यशोदा कुमारी (कप्तान), रोशनी मुमरू (उप कप्तान), खुशबू कुमारी, हैप्पी किरण, बलवती कुमारी, अनामिका कुमारी, मेनका कुमारी, रेणुका कुमारी, गुड़िया कुमारी, बबिता कुमारी, पूनम कुमारी, सुनिता कुमारी, कोच योगिता कुमारी, मैनेजर संगीता कुमारी का शामिल किया गया है. वहीं बालक टीम में सुरेश हेंब्रोम (कप्तान), करण ठठेरा, रोहन कच्छप, रोहित कुमार, मिंटू कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार साहू, ऋतिक कुमार, पवन कुमार, अभिषेक लाल काशी, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, कोच मो इस्तियाक अंसारी व मैनेजर सुमित्र कुमार को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें