नामकुम: नामकुम प्रखंड के कुटियातू पंचायत का मलती गांव महावीर आदर्श ग्राम के रूप में जाना जायेगा. शनिवार को शिखर संस्कार संस्थान व जैन समाज द्वारा मलती गांव को गोद लिया गया़.
संस्थान के अध्यक्ष एमपी अजमेरा ने कहा कि मलती गांव पूरे राज्य के लिए आदर्श ग्राम साबित होगा. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की.
कार्यक्रम में गांव में कार्यरत नशामुक्ति महिला मोरचा की सदस्यों को साड़ी के अलावा ग्रामीणों के बीच स्वेटर व सोलर लैंप वितरित किये गये. मौके पर पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद, शैलेंद्र भाई धीया, राजकुमार सरावगी, डॉ वीके जैन व बीडी सिंह आदि उपस्थित थे.