इसी माह गठित होगी 20 सूत्री समितियांखाका तैयार, पंचायत चुनाव के बाद हो सकती है घोषणावरीय संवाददाता, रांची. राज्य में 20 सूत्री समितियों को गठित करने का खाका संगठन और सरकार की ओर से तैयार कर लिया गया है. संगठन ने समितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थान दिलाने को लेकर सरकार के पास नाम भेज दिया है. सरकार की ओर से दिसंबर माह में ही 20 सूत्री समितियों को गठित करने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के खत्म होते ही 20 सूत्री समितियों की घोषणा कर दी जायेगी. सरकार की ओर से बोर्ड-निगम में कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है. कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये वर्ष में कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारी देने की मंशा जाहिर की थी. 20 सूत्री समितियों का गठन प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक किया जायेगा. इसकी कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास संभालेंगे. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ओर से नामित व्यक्ति को उपाध्यक्ष बनाने की तैयारी है. प्रदेश स्तर पर 11 सदस्यीय समिति गठित की जा सकती है. जिलों में इस समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष इसके उपाध्यक्ष होंगे. सात सदस्यीय समिति में जिलों के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शामिल किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर गठित होनेवाली समितियों के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे. वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष होंगे. इस कमेटी में भाजपा के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में जिलों और प्रखंडों में जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को भी उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है.
इसी माह गठित होगी 20 सूत्री समितियां
इसी माह गठित होगी 20 सूत्री समितियांखाका तैयार, पंचायत चुनाव के बाद हो सकती है घोषणावरीय संवाददाता, रांची. राज्य में 20 सूत्री समितियों को गठित करने का खाका संगठन और सरकार की ओर से तैयार कर लिया गया है. संगठन ने समितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थान दिलाने को लेकर सरकार के पास नाम भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement