जनता के लिए समय नहीं, कार्यक्रमों में फीता काटते दिखते हैं एसपीभाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा- पुलिस-प्रशासन के सामने कोयला-लोहा चोरी का धंधा फल-फूल रहा है- आम लोगों से सप्ताह में एक दिन ही दो-तीन घंटे के लिए मिलते हैं एसपी- धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी की पोस्टिंग करेंसुरजीत सिंह, रांचीभाजपा के विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि धनबाद में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है. यहां के एसपी सप्ताह में एक ही दिन दो-तीन घंटे के लिए जनता से मिलते हैं. पुलिस अधीक्षक व्यवस्था संभालने की जगह हर दिन कार्यक्रमों में फीता काटते दिखते हैं. विधायक ने पत्र में कहा है कि धनबाद में आम जनता और पुलिस की दूरी बढ़ रही है. बढ़ते अपराध के कारण आम लोग परेशान हैं. हालात यह है कि रांची की विशेष शाखा की टीम धनबाद आकर नकली नोट गिरोह को पकड़ती है, लेकिन यहां की पुलिस को भनक तक नहीं लगती. जुआ और तस्करी के धंधे पर अंकुश नहीं है. तस्कर बेलगाम घूम रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के सामने कोयला व लोहा तस्करी का धंधा फल-फुल रहा है. पत्र में विशेष शाखा की एक रिपोर्ट का भी उल्लेख करते हुए कहा गया है कि कोयला के अवैध कारोबार का खुलासा रिपोर्ट में किया गया है, इसलिए धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी का पदस्थापन किया जाये, ताकि धनबाद की विधि व्यवस्था सुधर सके. उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले सरकार ने धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के पद का सृजन किया है, लेकिन अब तक इन पदों पर किसी एसपी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. बॉक्स10 माह में 48 लूट-डकैतीजानकारी के मुताबिक धनबाद जिला में इस साल 10 माह (जनवरी से अक्तूबर) में 48 लूट व डकैती की घटना घटी है. इसमें डकैती की 22 और लूट की 26 घटनाएं शामिल हैं. सीआइडी द्वारा तैयार आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान धनबाद में 75 लोगों की हत्या की गयी है.
BREAKING NEWS
जनता के लिए समय नहीं, कार्यक्रमों में फीता काटते दिखते हैं एसपी
जनता के लिए समय नहीं, कार्यक्रमों में फीता काटते दिखते हैं एसपीभाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा- पुलिस-प्रशासन के सामने कोयला-लोहा चोरी का धंधा फल-फूल रहा है- आम लोगों से सप्ताह में एक दिन ही दो-तीन घंटे के लिए मिलते हैं एसपी- धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement