ओके:::समर्थकों संग क्षेत्र भ्रमण कर मांग रहे हैं वोटमांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं़ मंगलवार को मांडर के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के उम्मीदवार सुनील उरांव ने टटकुंदो, झिंझरी, उचरी, कनभीठा, नगड़ा, सुरसा, बसकी व मसमानो में तथा उत्तरी क्षेत्र से जनसंपर्क किया़ मांडर के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद की प्रत्याशी संगीता खलखो ने मलती, हेसमी, बहेराटोली, घुघरी व करगे का दौरा किया़ इधर, चान्हो प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के उम्मीदवार हेमलता उरांव ने मेलानी, होंदपीड़ी, कुल्लु, हुरहुरी, सिलागांई, लुंडरी, टांगर, हुटार, चोरेया, रोल व बुकाटोली में, पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद की शबनम आरा ने सुकुरहुटु, चलियो, लुंडरी, कटैया, रानीचांचो में जनसपंर्क अभियान चलाया़ वहींं चटवल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बासोमनी देवी ने पकरिया, चटवल, मसमानो व रकाडीह तथा करकट पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मंगरू भगत ने रानीचांचो, करकट, सोनचीपी व बीजूपाड़ा में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा़
BREAKING NEWS
ओके:::समर्थकों संग क्षेत्र भ्रमण कर मांग रहे हैं वोट
ओके:::समर्थकों संग क्षेत्र भ्रमण कर मांग रहे हैं वोटमांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं़ मंगलवार को मांडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement