7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें : डॉ सुनीता

महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें : डॉ सुनीताफोटो सुनील-महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा के तहत टीसीडीआर का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीडॉ सुनीता ने कहा कि महिलाएं पूरे परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहती हैं, पर अपने स्वास्थ्य को ही नजरअंदाज कर देती है़ं यह बदलती जीवनशैली, स्वयं को नगण्य मानने की मानसिकता और बचपन में […]

महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें : डॉ सुनीताफोटो सुनील-महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा के तहत टीसीडीआर का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीडॉ सुनीता ने कहा कि महिलाएं पूरे परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहती हैं, पर अपने स्वास्थ्य को ही नजरअंदाज कर देती है़ं यह बदलती जीवनशैली, स्वयं को नगण्य मानने की मानसिकता और बचपन में हुए सामाजिक भेदभाव का असर है़ अब खुद को परिवार व समाज की महत्वपूर्ण इकाई मानना शुरू करें और अपने स्वाथ्य के प्रति भी जागरूक बने़ं मानसिक व शारीरिक स्वाथ्य के प्रति सचेत रहेंगी, तभी खुद को, बच्चों और परिवार को गंभीर और संक्रमक बीमारियों से बचा पाएंगी़ वह महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा के तहत महिला गरिमा अभियान की सदस्य संस्था टीसीडीआर द्वारा देवी मंडप रोड में स्वास्थ्य चेतना विषय पर कार्यक्रम में बोल रही थी़ंइस मौके पर वंदना टेटे ने कहा कि घर को बचाने के लिए जरूरी है कि उसकी हर ईंट की सुरक्षा की जाये़ जागरूकता ही बचाव और इलाज का बेहतर विकल्प है़ महिलाएं सचेत रह कर अपने मान-सम्मान, स्वास्थ्य को सुरक्षित रह पायेंगी़सचिव प्रेमलता गुप्ता ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला़ रीना देवी, प्रमिला देवी, पवना देवी, अनिता वर्मा, उगन देवी, लीलावती देवी, गीता देवी, सुमन देवी आदि उपस्थित थी़ं विनीता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें