हड्डी विभाग की मदद से दिलीप का होगा आॅपरेशनफोटो—सुनील गुप्तासंवाददाता, रांचीबालूमाथ लातेहार के दिलीप भुइयां (26 वर्षीय) के कूल्हे का आॅपरेशन अब हो पायेगा. उसके ऑपरेशन के लिए रिम्स के हड्डी के विभाग के चिकित्सक डॉ एलबी मांझी ने पहल की है. दिलीप के ऑपरेशन, जांच, ब्लड एवं दवा की व्यवस्था उनके सहयोग से संभव हुआ है. उसका ऑपरेशन एक-दो दिनों में किया जायेगा. गांव वाले भरती करा छोड़ गयेदिलीप ने बताया कि एक दुर्घटना में उसका कूल्हा टूट गया. लातेहार में उसका प्राथमिक इलाज किया गया. सुधार नहीं होने पर गांववालों ने तरस खाकर उसे रिम्स के हड्डी विभाग में डॉ एलबी मांझी की देखरेख में भरती करा दिया. उसने बताया कि माता-पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है. घर में एक छोटी बहन है. बहन को पड़ोस के घर में छोड़ दिया है. यहां डॉक्टर साहब मदद कर रहे हैं.कोट::मरीज बहुत गरीब है, इसलिए उसके ऑपरेशन में उसकी हरसंभव मदद की जा रही है. ब्लड जांच, दवा सहित जो मदद हो सकती है, किया जायेगा. ऑपरेशन एक-दो दिनों में कर दिया जायेगा. डॉ एलबी मांझी, विभागाध्यक्ष, हड्डी विभाग
BREAKING NEWS
हड्डी विभाग की मदद से दिलीप का होगा ऑपरेशन
हड्डी विभाग की मदद से दिलीप का होगा आॅपरेशनफोटो—सुनील गुप्तासंवाददाता, रांचीबालूमाथ लातेहार के दिलीप भुइयां (26 वर्षीय) के कूल्हे का आॅपरेशन अब हो पायेगा. उसके ऑपरेशन के लिए रिम्स के हड्डी के विभाग के चिकित्सक डॉ एलबी मांझी ने पहल की है. दिलीप के ऑपरेशन, जांच, ब्लड एवं दवा की व्यवस्था उनके सहयोग से संभव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement