14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपू खान की गिरफ्तारी आइवास, बड़े अफसरों को बचाया जा रहा : झाविमो

दीपू खान की गिरफ्तारी आइवास, बड़े अफसरों को बचाया जा रहा : झाविमोइंतेजार अली मामले में प्रदीप यादव ने लीपापोती का लगाया आरोप, साजिश में आला अधिकारी भी शामिलफरजी नक्सली बनाने के मामले में भी अधिकारियों को बचाया गया, एसआइटी से जांच करायेंवरीय संवाददातारांची : झाविमो ने निर्दोष इंतेजार अली को विस्फोटक के साथ फंसाये […]

दीपू खान की गिरफ्तारी आइवास, बड़े अफसरों को बचाया जा रहा : झाविमोइंतेजार अली मामले में प्रदीप यादव ने लीपापोती का लगाया आरोप, साजिश में आला अधिकारी भी शामिलफरजी नक्सली बनाने के मामले में भी अधिकारियों को बचाया गया, एसआइटी से जांच करायेंवरीय संवाददातारांची : झाविमो ने निर्दोष इंतेजार अली को विस्फोटक के साथ फंसाये जाने के मामले में सरकार पर बड़े अधिकारियों को बचाने और भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है़ झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि मुखबिर दीपू खान की गिरफ्तारी सिर्फ आइवास है़ दीपू खान ने पुलिस को किस-किस का नाम बताया है, यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए़ सरकार चौकीदार, एसआइ जैसे छोटे पद पर बैठे लोगों पर कार्रवाई कर सिर्फ लीपापोती करना चाहती है़ भ्रष्ट और साजिश में शामिल बड़े अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है़ श्री यादव मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि दो ऐसे मामले हैं, जिससे सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है़ 2009 में कोबरा बटालियन में भरती के नाम पर 514 युवकों को फरजी नक्सली बता कर नौकरी देने के नाम पर लाखों की वसूली की गयी़ इसमें पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों के नाम आये, तो सरकार सीबीआइ जांच से पीछे हट गयी़ राज्य सरकार गृह मंत्रालय तक पहुंच कर सीबीआइ जांच को वापस कराया़ इंतेजार अली मामले में भी यही खेल चल रहा है़ दीपू खान पर कार्रवाई कर इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है़ श्री यादव ने कहा कि इन दोनों मामले में वह विपक्ष के नेताओं से भी बात करेंगे़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जायेगा़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे़ श्री यादव ने कहा कि इन दोनों मामले की हाइकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन होना चाहिए़ स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा कर सरकार को सच सामने लाना चाहिए़ पत्रकार सम्मेलन में पार्टी ने केके पोद्दार, संतोष कुमार, सरोज सिंह और उत्तम यादव मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें