लोहरदगा में भाजपा की ही जीत होगी : रघुवरसंवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोहरदगा की सीट पर निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. कांग्रेस डूबती हुई जहाज है. लोहरदगा में 40 साल से कांग्रेस के ही विधायक और सांसद रहे हैं. लेकिन वहां के लोग पलायन कर रहे हैं. इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. श्री दास सोमवार को जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. गैर कानूनी माइंस का लीज रद्द होगामुख्यमंत्री ने कहा कि माइंस को लेकर बहुत जल्द फैसला लिया जायेगा. इसे लेकर कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है. जो लोग कानूनी तौर पर माइंस चल रहे हैं, जरूरत पड़ने पर उसे लाइसेंस दिया जायेगा. जो गैर कानूनी माइंस है, उसका लीज रद्द करने के बाद नये सिरे से इ-ऑक्सन के जरिये माइंस को चालू कराया जायेगा. माइंस के जरिये राज्य को बड़ी रायल्टी हासिल होती है.फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगीमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बहुत जल्द 880 करोड़ रुपये की लागत से फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जायेगी. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसकी स्थापना को लेकर कई पार्टी आगे आ चुकी है.शराब बंदी का कोई विचार नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की तर्ज पर शराब बंदी का कानून वे नहीं बनाने जा रहे है. पंचायत चुनाव को लेकर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वशासन की व्यवस्था हर हाल में लागू होगी. मुखिया को भी अधिकार दिये गये हैं. उन्होंने साफ किया कि शिक्षकों और डॉक्टरों की ड्यूटी की मॉनीटरिंग भी मुखिया ही करेंगे. उनसे छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है. जो जैसे छुट्टी लेता था या ड्यूटी करता था, वैसे ही करेगा, सिर्फ मुखिया इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
BREAKING NEWS
लोहरदगा में भाजपा की ही जीत होगी : रघुवर
लोहरदगा में भाजपा की ही जीत होगी : रघुवरसंवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोहरदगा की सीट पर निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. कांग्रेस डूबती हुई जहाज है. लोहरदगा में 40 साल से कांग्रेस के ही विधायक और सांसद रहे हैं. लेकिन वहां के लोग पलायन कर रहे हैं. इसका जवाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement