मधेपुरा और मढ़ौरा रेल कारखाने को लेकर हुआ समझौताब्यूरो, नयी दिल्ली. आखिरकार मधेपुरा और छपरा के मढ़ौरा में रेल कारखाने को लेकर अमेरिका की जीइ और फ्रांस की एल्सटॉम के साथ एमओयू पर समझौता हो गया. यह भारतीय रेल के लिए अत्याधुनिक इंजन बनायेगा. मेक इन इंडिया का सबसे बड़ा सौदा है. इसी महीने रेलवे में इन कंपनियों को लेटर आॅफ एसेपटेंस जारी कर दिया था. भारतीय रेल और इन कंपनियों के बीच समझौते के समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, बिहार के केंद्रीय मंत्री और सांसद के अलावा अमेरिका के फ्रांस के राजदूत मौजूद थे. मधेपुरा में इलेक्ट्रानिक लोकोमोटिव और मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव कारखाना खोला जायेगा. इस समझौते पर पहली बार रेलवे में एफडीआइ आने की शुरुआत हुई है. छपरा के मढ़ौरा में रेल कारखाने पर 2052 करोड़ रुपये और मधेपुरा कारखाने पर 1293.57 करोड़ रुपये खर्च होगा. इन कारखानों से अगले 10 साल में 1000 डीजल लोकोमोटिव और 800 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन होगा. इसकी कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये होगी. इसमें रेलवे की हिस्सेदारी 26 फीसदी और शेष कंपनियों की होगी साथ ही रेलवे को जमीन मुहैया करानी होगी. गौरतलब है कि 2008 में तात्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने इसकी घोषणा की थी.
BREAKING NEWS
मधेपुरा और मढ़ौरा रेल कारखाने को लेकर हुआ समझौता
मधेपुरा और मढ़ौरा रेल कारखाने को लेकर हुआ समझौताब्यूरो, नयी दिल्ली. आखिरकार मधेपुरा और छपरा के मढ़ौरा में रेल कारखाने को लेकर अमेरिका की जीइ और फ्रांस की एल्सटॉम के साथ एमओयू पर समझौता हो गया. यह भारतीय रेल के लिए अत्याधुनिक इंजन बनायेगा. मेक इन इंडिया का सबसे बड़ा सौदा है. इसी महीने रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement