9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में भरे जायेंगे सभी रक्ति पद : कृषि मंत्री

छह माह में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद : कृषि मंत्री रांची वेटनरी कॉलेज का स्थापना दिवस लाइफ रिपोर्टर @ रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड को आनेवाले पांच वर्षों में विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है. इसके लिए मानव संसाधन की जरूरत होगी. राज्य सरकार सभी खाली पदों […]

छह माह में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद : कृषि मंत्री रांची वेटनरी कॉलेज का स्थापना दिवस लाइफ रिपोर्टर @ रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड को आनेवाले पांच वर्षों में विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है. इसके लिए मानव संसाधन की जरूरत होगी. राज्य सरकार सभी खाली पदों को भरने के लिए प्रयासरत है. बीएयू में भी रिक्त सभी पदों को अगले छह महीने में भर दिये जायेंगे. श्री सिंह सोमवार को रांची वेटनरी कॉलेज के 55वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के गोरियाकरमा में भी एक वेटनरी कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसका संचालन पीपीपी मोड में होगा या सरकार चलायेगी, इस पर जल्द निर्णय ले लिया जायेगा. ………………………दो साल में 80 वेटनरी ग्रेजुएट खोयेबीएयू के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने कहा कि पिछले दो साल से वेटनरी कॉलेज में नामांकन बंद था. इस साल 40 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. पिछले दो साल में राज्य ने 80 वेटनरी ग्रेजुएट खोये हैं. आगे संस्थान में ऐसी परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोचना चाहिए. हमें कोशिश करनी है कि 2020 तक कॉलेज का नाम देश स्तर पर हो. कॉलेज के पूर्व शिक्षक डॉ अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि सरकार और कॉलेज के बीच तालमेल समाप्त हो गया है. इस कारण पशुपालकों के हितों का काम नहीं हो पा रहा है. अतिथियों का स्वागत संस्थान के डीन डॉ आरएल प्रसाद ने किया. उन्होंने बताया कि जेपीएससी से 44 शिक्षकों की नियुक्ति का अाग्रह किया गा है़ कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमपी सिंह ने किया. विजेताओं को मिला पुरस्कार स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़ भाषण : अमला, हिमांशु और रिकिता सिंह. क्विज : प्रथम : निकिता, तीनी व समरिस्ता, द्वितीय : पल्लवी, सितारा, अलोमा, तृतीय : विष्णु, राहुल, रंजन, चतुर्थ : मनमोहन, तौफिक, अवलेश. पोस्टर : प्रथम : अवलेश कुमार, द्वितीय : सौरव व करुणामय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें