21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक से निरीक्षण नहीं कराने पर 2016 से बंद हो जायेंगे ग्रांट

नैक से निरीक्षण नहीं कराने पर 2016 से बंद हो जायेंगे ग्रांटयूजीसी ने विवि व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक आवेदन करने का दिया निर्देशनैक ने 14 सितंबर 2015 तक के नैक एक्रिडिएशन की अद्यतन स्थिति जारी कीमुख्य संवाददाता, रांची विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 31 […]

नैक से निरीक्षण नहीं कराने पर 2016 से बंद हो जायेंगे ग्रांटयूजीसी ने विवि व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक आवेदन करने का दिया निर्देशनैक ने 14 सितंबर 2015 तक के नैक एक्रिडिएशन की अद्यतन स्थिति जारी कीमुख्य संवाददाता, रांची विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर 2015 तक नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल) से निरीक्षण करा लें या फिर निरीक्षण के लिए आवेदन जमा करायें. यूजीसी ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर इसका पालन नहीं किया गया, तो यूजीसी द्वारा एक अप्रैल 2016 से इन विवि व कॉलेजों को दी जानेवाली अनुदान राशि (ग्रांट) पर रोक लगा दी जायेगी. यूजीसी का मानना है कि नैक टीम के निरीक्षण से संस्थानों की स्थिति व विद्यार्थियों को क्वालिटी एडुकेशन दिलाने में मदद मिलती है. इधर नैक ने झारखंड के विवि व कॉलेजों की 14 सितंबर 2015 तक की एक्रिडिएशन अवधि व रेटिंग जारी की है. उल्लेखनीय है कि रांची विवि नैक से निरीक्षण कराने के लिए काफी पहले आवेदन भेज चुका है. नैक द्वारा कुछ सूचनाएं मांगी गयी. इसे भी विवि द्वारा भेज दिया गया है. अब नैक के निरीक्षण के लिए तिथि का इंतजार किया जा रहा है. इस विवि अंतर्गत कई अन्य कॉलेजों ने भी नैक से निरीक्षण कराया है, लेकिन अभी रेटिंग नहीं की गयी है. जमशेदपुर वीमेंस व संत जेवियर्स कॉलेज को मिला ए ग्रेड नैक द्वारा जारी सूची के मुताबिक जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज डिपार्टमेंट अॉफ एजुकेशन, संत जेवियर्स कॉलेज को सिर्फ ए ग्रेड मिला है. जबकि रांची कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, निर्मला कॉलेज अौर संत जेवियर्स कॉलेज डिपार्टमेंट अॉफ एडुकेशन को बी ग्रेड मिले हैं.कॉलेज का नाम®रेटिंग®ग्रेड®समाप्त होने की अवधिअनंदा कॉलेज®2.39®बी®26.03.2016देवघर कॉलेज®2.30®बी®30.04.2020जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज बीएड®3.02®ए®15.09.2016संत जेवियर्स कॉलेज बीएड®2.63®बी®04.01.2018देवसंघ इंस्टीट्यूट देवघर®2.66®बी®24.10.2018गुरुनानक कॉलेज धनबाद®2.16®बी®02.03.2020जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज®3.26®ए®15.09.2016करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर®2.88®बी®14.09.2017मारवाड़ी कॉलेज®02.85®बी®15.09.2016निर्मला कॉलेज®2.51®बी®20.03.2020पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद®2.58®बी®09.12.2019रांची कॉलेज®2.94®बी®24.10.2018संत जेवियर्स कॉलेज®3.23®ए®04.01.2018उर्सुलाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लोहरदगा®2.77®बी®02.03.2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें