खिलाड़ियों का चयन परीक्षण आजखेलरांची:रांची विश्वद्यिालय क्रिकेट टीम का गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन परीक्षण सोमवार से एसीसी क्रिकेट मैदान हरमू में होगा. चयन परीक्षण सुबह दस बजे शुरू होगा. यह दो दिनों तक चलेगा. इस दो दिवसीय चयन परीक्षण के बाद रांची विश्वद्यिालय क्रिकेट टीम की घोषणा की जायेगी. संत जेवियर कॉलेज के तत्वावधान में संपन्न हुई रांची विश्वद्यिालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित टीम के खिलाड़ी अपने प्राचार्य से आभप्रिमाणित पत्र व पहचान पत्र के साथ चयन समिति के चेयरमैन जयकुमार सिन्हा को रिपोर्ट करेंगे. अंतर कॉलेज प्रतियोगिता के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संदीप कुमार, आकाश कुमार यादव, विकास नायर (सभी रांची कॉलेज) व संतोष (गोस्सनर कॉलेज) को चयन परीक्षण में बुलाया गया है.संत जेवियर स्कूल में टर्फ विकेट का उद्घाटनबच्चे अच्छे क्रिकेट खेल सकेंगे: अविनाशरांची:संत जेवियर स्कूल डोरंडा में आज सुबह टर्फ विकेट का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड के पर्यटन एवं खेल सचिव सह रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया. मौके पर खेल सचिव ने कहा कि क्रिकेट आज हर घर के बच्चे खेलते हैं. आज हर अभिभावकों की इच्छा होती है कि मेरा बेटा धौनी की तरह खेले. क्रिकेट पूरी तरह तकनीकी खेल है. इस टर्फ के निर्माण से छोटे-छोटे खिलाड़ी को अच्छे क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा. प्राचार्य फादर अजित खेस ने अागंतुकों का स्वागत किया. ज्ञातव्य है कि इस सेंटर में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बॉलिंग मशीन का उपयोग किया जाता है. इस अवसर पर आरडीसीए सचिव सह कोचिंग सेंटर मुख्य प्रशिक्षक मो. वसीम, मो. उज्जैर, मो. शमीउल्लाह, मो. शाहिद, मुजफ्फर अली, रणविजय सिंह, उत्तम सेन गुप्ता, डॉ शेखर चौधरी, पर्यटन विभाग के एमडी सुनील कुमार, आरडीसीए के कार्यकारी सदस्य सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में खिलाड़ी उनके अभिभावक मौजूद थे.झारखंड वूशू एसोसिएशन की नयी समिति का गठनखेलरांची:झारखंड वुशू एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा रविवार को होटल लैंडमार्क में हुई. इसमें एसोसिएशन की नयी समिति का गठन किया गया.आमसभा में सर्वसम्मति से सुनील साहु को अध्यक्ष चुना गया.वहीं शैंलेंद्र दूबे को सचिव व दीपक गोप को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यह समिति सत्र 2018 के लिए होगी.मौके पर वुशू एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कक्कर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे.
खिलाड़ियों का चयन परीक्षण आज
खिलाड़ियों का चयन परीक्षण आजखेलरांची:रांची विश्वद्यिालय क्रिकेट टीम का गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन परीक्षण सोमवार से एसीसी क्रिकेट मैदान हरमू में होगा. चयन परीक्षण सुबह दस बजे शुरू होगा. यह दो दिनों तक चलेगा. इस दो दिवसीय चयन परीक्षण के बाद रांची विश्वद्यिालय क्रिकेट टीम की घोषणा की जायेगी. संत जेवियर कॉलेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement