रांची . राज्य के लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को वित्तीय वर्ष 2014-2015 का वार्षिक प्रतिवेदन समर्पित किया. बताया जाता है कि मुलाकात के दाैरान जस्टिस सहाय ने मुख्यमंत्री को कार्यों की जानकारी दी. सीएम काे बताया कि उनके यहां सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित अधिकतर मामले आते हैं.
वैसे मामले के निष्पादन को प्राथमिकता दी जाती है. लोकायुक्त ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दाैरान वर्तमान लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन की जरूरत बतायी. लोकायुक्त अधिनियम को सशक्त बनाने का आग्रह किया. जस्टिस सहाय ने मुख्यमंत्री से लोकायुक्त कार्यालय को स्वतंत्र जांच एजेंसी उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया.
उनका कहना था कि किसी भी मामले की जांच के लिए राज्य की एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके अलावा पारित आदेशों के आलोक में विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने में विलंब किया जाता है.