सरकार ने रिम्स से पूछा, क्या पूरी हुई कमियांएमबीबीएस की 150 सीट का मामलाएमसीआइ को शीघ्र कमी पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने दायर किया था शपथ पत्र संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने रिम्स से एमबीबीएस की 150 सीट के मुताबिक कमियों काे पूरा करने की फिर से जानकारी मांगी है. एमसीआइ द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में राज्य सरकार ने रिम्स प्रबंधन से कमियों को पूरा करने के लिए की गयी कार्रवाई का पूरा ब्योरा मांगा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने न्यायालय के सामने सीट के मद्देनजर कमियों को शीघ्र दूर करने का शपथ पत्र दायर किया था, जिसमें शीघ्र कमियों को पूरा करने की बात कही गयी थी. इसी के आधार पर एमसीआइ ने रिम्स की 150 सीट बरकरार रखी थी.ये थी कमियां® पूरा होने का दावा® सच्चाई ओटी में एक टेबल करे® ओटी में है एक टेबल® अभी भी दो से तीन टेबलपांच में सिर्फ दो स्टेटिक एक्स-रे मशीन® तीन मशीन मंगा ली गयी® आ गयी, पर बक्से में बंद हैं मशीनेंएमआरडी में बीमारी के विवरण की जानकारी नहीं® पूरा करने की प्रक्रिया जारी® नहीं दर्ज हो रही बीमारी की जानकारी कोट::एमसीआइ ने जो कमियों की सूची बना कर भेजी थी, उसमें से कई कमियों को दूर कर लिया गया है. कई को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है. सरकार ने फिर से मांगा है कि सीट को लेकर रिम्स द्वारा क्या कार्रवाई की गयी.डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक
BREAKING NEWS
सरकार ने रम्सि से पूछा, क्या पूरी हुई कमियां
सरकार ने रिम्स से पूछा, क्या पूरी हुई कमियांएमबीबीएस की 150 सीट का मामलाएमसीआइ को शीघ्र कमी पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने दायर किया था शपथ पत्र संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने रिम्स से एमबीबीएस की 150 सीट के मुताबिक कमियों काे पूरा करने की फिर से जानकारी मांगी है. एमसीआइ द्वारा भेजे गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement