10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़े के भवन में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र

भाड़े के भवन में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र-767 में से 285 भवनों के लिए सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव-20.40 करोड़ रुपये भी मिले-कुल आंगनबाड़ी भवन जो बनना है : 1063-सरकार को भेजा गया प्रस्ताव : 285वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. उनका अपना कोई […]

भाड़े के भवन में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र-767 में से 285 भवनों के लिए सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव-20.40 करोड़ रुपये भी मिले-कुल आंगनबाड़ी भवन जो बनना है : 1063-सरकार को भेजा गया प्रस्ताव : 285वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. उनका अपना कोई भवन नहीं है. रांची जिले में 1063 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन हो, इसके लिए सरकार ने 285 भवनों के लिए राशि भी भेज दी है. भवनों के निर्माण की जिम्मेवारी एनआरइपी-1 व जिला परिषद को दी गयी है. एनआरइपी-1 को 145 व जिला परिषद को 140 भवन बनाने हैं. इसके लिए सरकार ने वर्ष 2014-15 में ही 20.40 करोड़ रुपये भी दे दिये हैं. लेकिन इस्टीमेट की वजह से काम रुका रहा. उक्त राशि इस्टीमेट में संशोधन के बाद भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार 285 भवनों के लिए टेंडर भी हो चुका है. यह भवन बन जाने के बाद भी 767 आंगनबाड़ी केंद्र बगैर भवन के रहेगा. रांची सदर में 354 आंगनबाड़ी केंद्र बनने हैं. फिलहाल इनमें से 11 भवनों का प्रस्ताव भेजा गया है. कहां कितने आंगनबाड़ी बनने हैंकांके-50, नगड़ी-20, मांडर-30, लापुंग-30,बुढ़मू-10,बेड़ो-47, नामकुम-28, अनगड़ा-15, सिल्ली-20, सोनाहातू-20, तमाड़-93, रांची सदर-11.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें