21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए 14 से एमडीए

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए 14 से एमडीएतसवीर है… मंत्री की अध्यक्षता में बैठकवरीय संवाददाता रांचीराज्य में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए 14 दिसंबर से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) शुरू होगा. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में अायोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके तहत लक्षित जनसमुदाय को सामूहिक रूप से फाइलेरिया रोधी […]

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए 14 से एमडीएतसवीर है… मंत्री की अध्यक्षता में बैठकवरीय संवाददाता रांचीराज्य में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए 14 दिसंबर से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) शुरू होगा. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में अायोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके तहत लक्षित जनसमुदाय को सामूहिक रूप से फाइलेरिया रोधी दवा डीइसी तथा अल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक दी जाती है. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाअों तथा गंभीर रूप से बीमार को यह दवा नहीं दी जाती है. आइपीएच नामकुम में हुई इस बैठक में मंत्री ने कहा कि फाइलेरिया नियंत्रण के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का सहयोग जरूरी है. गौरतलब है कि राज्य के 14 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं. इनमें रांची, खूंटी, बोकारो, गढ़वा, गोड्डा, देवघर, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, साहेबगंज, लोहरदगा व दुमका शामिल हैं. बैठक में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, एमडी एनआरएचएम अाशीष सिंहमार, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ प्रवीण चंद्र तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेक्टर बोर्न डिजीज) डॉ पुष्पा मारिया बेक के अलावा पंचायती राज, समाज कल्याण, कृषि व वित्त विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.हाइड्रोसिल के 38939 मरीज : फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को हाइड्रोसिल या हाथी पांव की बीमारी हो जाती है. सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्य भर में हाइड्रोसिल के कुल 38939 मरीज हैं. इनमें से कई ने अॉपरेशन करा लिया है. इधर शुक्रवार की बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी सिविल सर्जन बचे हुए मरीजों का अॉपरेशन सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें