शिक्षक नहीं माने, तो बंद होगा संत जोसफ कॉलेज : प्राचार्य- संत जोसेफ डिग्री कॉलेज, तोरपा के शिक्षक- कर्मचारियों के वेतन का मसलासंवाददाता, रांचीसंत जोसेफ डिग्री कॉलेज, तोरपा के प्राचार्य फादर इम्मानुएल बागे ने कहा कि शिक्षक व शिक्षकेतर कमर्चारियाें की वेतन के अलावे अनुदान राशि देने की मांग स्वीकार करना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में कॉलेज बंद करने की नौबत आ सकती है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अनुदान के मुद्दे पर कॉलेज के शासी निकाय के निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं है.उन्होंने कहा कि सरकार शासी निकाय को सहायता के रूप में वेतनादि और विकास कार्य के लिए अनुदान देती है. वर्ष 2012 में भी पंचम वेतनमान की मांग पर हड़ताल की गयी थी़ तब शासी निकाय ने अभिभावकों से प्राप्त होने वाली सहायता राशि (फीस) और सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि को जोड़ने का निर्णय लिया. शासी निकाय और शिक्षक प्रतिनिधियों के बीच 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ पंचम वेतनमान पर सहमति बनी थी और हस्ताक्षर किये गये़ उस समय से कॉलेज उन्हें अपने आंतरिक स्रोत से वेतन दे रहा है़ गुरुवार को हुई शासी निकास व अभिभावकों की बैठक में अभिभावकों ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल पर न जायें. यहां के ज्यादातर विद्यार्थी कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से हैं. यदि शिक्षक– शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्तमान व्यवस्था से असंतुष्ट हैं, तो वे स्वेच्छा से कॉलेज छोड़ दें. इस बैठक में कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्राचार्य के अतिरिक्त उप प्राचार्य फादर अलबिनुस ओड़ेया, सचिव फादर लिओ भेंगरा, झारखंड व पश्चिम बंगाल के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, फेलिक्स बोदरा व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शक्षिक नहीं माने, तो बंद होगा संत जोसफ कॉलेज : प्राचार्य
शिक्षक नहीं माने, तो बंद होगा संत जोसफ कॉलेज : प्राचार्य- संत जोसेफ डिग्री कॉलेज, तोरपा के शिक्षक- कर्मचारियों के वेतन का मसलासंवाददाता, रांचीसंत जोसेफ डिग्री कॉलेज, तोरपा के प्राचार्य फादर इम्मानुएल बागे ने कहा कि शिक्षक व शिक्षकेतर कमर्चारियाें की वेतन के अलावे अनुदान राशि देने की मांग स्वीकार करना संभव नहीं है. ऐसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement