रांची के चार प्रखंडों में आज चुनाव-3 लाख 6 हजार 640 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग-932 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण में रांची जिले के चार प्रखंडों सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम व ओरमांझी में चुनाव होंगे. मतदान शनिवार की सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि चार प्रखंडों में कुल 3 लाख 6 हजार 640 मतदाता वोट डालेंगे. इन प्रखंडों में 547 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं 336 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जबकि, 49 सामान्य मतदान केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. जोनल दंडाधिकारी व गश्तीदल दंडाधिकारी भी लगाये गये हैं. उपायुक्त ने बताया कि चारों प्रखंडो में 932 वार्ड सदस्यों, 82 मुखिया, 94 पंचायत समिति सदस्य व नौ जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि 932 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. मतदान के दिन ड्राइ डे घोषित कर दिया गया है. मतदान के दिन जिला नियंत्रण कक्ष-कंपोजिट कंट्रोल रूम, रांची में बनाया गया है. पाेलिंग पार्टियां रवानामतदान कराने को लेकर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान से पोलिंग पार्टी रवाना हो गयीं. संबंधित प्रखंडों से ही उन्हें चुनाव सामाग्री उपलब्ध कराया जायेगा. 2100 सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है: एसएसपीरांची एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में 2100 सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसमें 360 स्टैटिक, 178 पेट्रोलिंग भी शामिल है. सुरक्षा कार्य में सीआरपीएफ व अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया है, जो बाहरी इलाकों में गश्ती करेंगे. मोटरसाइकिल गश्ती भी होगी. एसएसपी श्री प्रभात ने बताया कि ओरमांझी में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ है. कांके के एक उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोपकांके के एक उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप दर्ज हुआ है. वहीं कांके सीओ पर उम्मीदवार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाये जाने का भी आरोप लगा है. इस संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने बताया कि उक्त दोनों मामलों पर आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी को जांच के आदेश दे दिये हैं. उनकी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
रांची के चार प्रखंडों में आज चुनाव
रांची के चार प्रखंडों में आज चुनाव-3 लाख 6 हजार 640 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग-932 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण में रांची जिले के चार प्रखंडों सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम व ओरमांझी में चुनाव होंगे. मतदान शनिवार की सुबह सात बजे से तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement