39.68 लाख बीपीएल परिवार को आरएसबीवाइ का नहीं मिल रहा लाभ वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के 39.68 बीपीएल परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से सूचीबद्ध अस्पतालों में बीपीएल परिवार के लोग 30 हजार रुपये तक की चिकित्सकीय सुविधा का भी लाभ नहीं उठा पर रहे हैं. योजना का कार्यकाल 30 सितंबर को ही समाप्त हो गया है. इसके बाद से योजना के तहत नामांकित हो चुके परिवारों का नवीकरण भी बंद है. जानकारी के अनुसार बीमा कंपनियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा सकी है. केंद्र सरकार ने योजना को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से चलाने का निर्देश दिया है. इसकी वजह से झारखंड में योजना को क्रियान्वित करने का काम धीमा पड़ा हुआ है. श्रम विभाग के माध्यम से चल रही थी योजनाझारखंड में 30 सितंबर तक श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की तरफ से बीपीएल परिवारों के लिए योजना चलायी जा रही थी. सरकार की मानें, तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से योजना संचालित करने की शुरुआत नहीं की गयी है. हालांकि श्रम विभाग की तरफ से संचिका स्वास्थ्य विभाग भेजने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. तीन बीमा कंपनियों को दिया गया था जिम्माराज्य के सभी जिलों में से आठ-आठ जिलों को मिला कर चोलामंडलम, स्टार एलायड एंड हेल्थ सर्विसेज और आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल कंपनी को बीपीएल परिवारों की पहचान कर उनका नामांकन कराने का जिम्मा दिया गया था.
BREAKING NEWS
39.68 लाख बीपीएल परिवार को आरएसबीवाइ का नहीं मिल रहा लाभ
39.68 लाख बीपीएल परिवार को आरएसबीवाइ का नहीं मिल रहा लाभ वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के 39.68 बीपीएल परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से सूचीबद्ध अस्पतालों में बीपीएल परिवार के लोग 30 हजार रुपये तक की चिकित्सकीय सुविधा का भी लाभ नहीं उठा पर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement