आज मनेगी151वीं वर्षगांठ यूनियन क्लब की पहचान आज भी कायमफोटो अमित जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची स्थापना 27 नवंबर 1864 यूनियन क्लब की आज 151 वीं वर्षगांठ है. इसकी स्थापना 27 नवंबर 1864 में हुई थी. यहां रवींद्र नाथ टैगोर के भाई ज्योतिंद्रनाथ टैगोर भी कई बार आ चुके है़ं यह क्लब आज सांस्कृतिक केंद्र बन गया है़ लाइब्रेरी में 4500 से अधिक दुर्लभ किताबें है़ं गोल्ड बुक अाॅफ टैगोर में रवींद्र नाथ टैगोर के हस्ताक्षर हैं. यहां अंग्रेजी, बांग्ला के अलावा अन्य भाषाओं की किताबें है़ं बंकिमचंद्र, शरतचंद्र, रवींद्र नाथ टैगोर, बंगाल की प्रवासी पत्रिका, मधुसूदन दत्त, स्वामी विवेकानंद, कवि नजरूल, महाश्वेता देवी, आशापूर्णा देवी जैसे महान कवियों की रचनाआें का संग्रह लाइब्रेरी में है़ ……………………..जुड़ चुके हैं प्रतिष्ठित लोग क्लब से कई प्रतिष्ठित नाम जुड़े हैं. इसमें शीर्षेंदु मुखोपाध्याय, सुनील गंगोपाध्याय, समरेश बसु, तारापद राय, तसलीमा नसरीन, सत्येंद्रनाथ दत्त और सत्यजीत रे आदि शामिल हैं. ……………………………………….कैरम से लेकर बिलियर्ड्स तक की ट्रेनिंग यूनियन क्लब में आज भी छाेटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए खेल प्रशिक्षण के साधन मौजूद है़ं यहां कैरम, योग, टेबल टेनिस, पेंटिंग, कराटे के अलावा बिलियर्ड्स जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है. क्लब में अंग्रेज के जमाने का बिलियर्ड्स टेबल है़ इसे छोटानागपुर के राजा उदय प्रताप नाथ शाहदेव ने 500 रुपये में खरीद कर क्लब को सौंपा था. रविवार को काफी महिलाएं योग सीखने आती हैं. युवा नाटक करते हैं. क्लब में नाट्य शास्त्रीय संगीत, लोक गीत, रवींद्र संगीत, नजरुल गीत, शास्त्रीय नृत्य आदि कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं. …………………………यह सदस्य हैं सक्रिय सचिव श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सभापति ज्योतिर्मय चौधरी, स्वेतांक सेन, देवेंदु मंडल, गौतम भट्टाचार्या, भास्कर , रतिश चर्ट्जी, सुबीर लहरी, पारीतोष घोष, मधुसूदन गांगुली, जीडी, सुष्मिता बोस, राम प्रसाद चर्ट्जी, कुणाल बोस, विश्वजीत नंदी, विश्वजीत, अभिजीत, प्रोणती लहरी, प्रवीर लहरी, रीता, केका, रूमा, शिप्रा, अरुणदति, मानस और डॉ पम्मा सेन विश्वास आदि. ……………………………..आज होगा रक्त दान शिविर 151 वां स्थापना दिवस पर क्लब की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क रक्त दान शिविर लगाया जायेगा़ 29 नवंबर को डाइबेटिक कैंप लगेगा.
BREAKING NEWS
आज मनेगी151वीं वर्षगांठ
आज मनेगी151वीं वर्षगांठ यूनियन क्लब की पहचान आज भी कायमफोटो अमित जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची स्थापना 27 नवंबर 1864 यूनियन क्लब की आज 151 वीं वर्षगांठ है. इसकी स्थापना 27 नवंबर 1864 में हुई थी. यहां रवींद्र नाथ टैगोर के भाई ज्योतिंद्रनाथ टैगोर भी कई बार आ चुके है़ं यह क्लब आज सांस्कृतिक केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement