पीपी कंपाउंड निवासी एस प्रसाद ने मंत्री को बताया कि उनका बेटा संपत्ति के लिए उन पर अक्सर रिवाल्वर तान देता है. उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगायी. इस पर मंत्री ने एसएसपी को मामले में संज्ञान लेने को कहा. उधर, एक मां अपने एक बेटे के साथ अपने पति तथा बड़े बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थी.
सुखदेवनगर निवासी कल्याणी देवी ने बताया कि करीब तीन कट्ठे पर बने मकान में से उन्हें चार बेटे के साथ दो कमरों में गुजारा करना पड़ रहा है. बड़े बेटे ने बगैर सबकी इजाजत के मकान के साथ की आधी खाली जमीन पर मकान बना लिया है. उसमें बाप-बेटे मजे से रहते हैं, उनकी जिंदगी नरक हो गयी है. मंत्रियों ने उन्हें एसएसपी से मिलने की सलाह दी. वहीं मूलत: चतरा की रहनेवाली कौशल्या देवी की शिकायत थी कि उसके हिस्से की जमीन उसके सौतेले भाई ने हड़प ली है.
जनता दरबार में कुछ मामले जमीन से संबंधित भी आये. बेलबगान लोवाडीह की शीला देवी के दादा की 10 एकड़ जमीन थी, जो अभी दूसरे के कब्जे में है. शीला को इस जमीन में उसका हिस्सा चाहिए. मोरहाबादी की सोहद्री देवी से विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर ठेपा लगवा कर उसकी छह डिसमिल जमीन शंभु मिस्त्री ने बेच दी है. जनता दरबार में सोहद्री अपनी पोती के साथ इंसाफ के लिए पहुंची थी. मंत्रीद्वय ने उपायुक्त रामगढ़ से मामले की जांच करने को कहा है. मोरहाबादी के एदलहातू निवासी सत्येंद्र प्रसाद सिंह रास्ते पर अतिक्रमण का मामला लेकर पहुंचे थे.
उनका अारोप था कि उनके मुहल्ले का रास्ता 15 फीट चौड़ा है. उनके घर के ठीक सामने रहनेवाले मनोज कुमार वर्मा ने रास्ते की तीन फीट जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है. एसडीअो, नगर निगम व मोरहाबादी थाने में उन्होंने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री राज पलिवार ने उन्हें अाश्वासन दिया कि वह उपायुक्त को इस संबंध में लिखेंगे और कार्रवाई सुिनश्चित करेंगे.