21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार. मंत्री सीपी चौधरी और राज पलिवार ने सुनीं शिकायतें, दिखी रिश्तों की दरार

रांची: बुधवार को मुख्यमंत्री के आवासीय सचिवालय में जनता दरबार लगा था. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी तथा राज पलिवार के इस दरबार में पारिवारिक शिकायतों की भरमार रही. आपसी रिश्ते में दरार के कई प्रसंग खुद श्रम मंत्री राज पलिवार ने भी बताये. पीपी कंपाउंड निवासी एस प्रसाद ने मंत्री को बताया कि उनका बेटा संपत्ति […]

रांची: बुधवार को मुख्यमंत्री के आवासीय सचिवालय में जनता दरबार लगा था. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी तथा राज पलिवार के इस दरबार में पारिवारिक शिकायतों की भरमार रही. आपसी रिश्ते में दरार के कई प्रसंग खुद श्रम मंत्री राज पलिवार ने भी बताये.

पीपी कंपाउंड निवासी एस प्रसाद ने मंत्री को बताया कि उनका बेटा संपत्ति के लिए उन पर अक्सर रिवाल्वर तान देता है. उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगायी. इस पर मंत्री ने एसएसपी को मामले में संज्ञान लेने को कहा. उधर, एक मां अपने एक बेटे के साथ अपने पति तथा बड़े बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थी.

सुखदेवनगर निवासी कल्याणी देवी ने बताया कि करीब तीन कट्ठे पर बने मकान में से उन्हें चार बेटे के साथ दो कमरों में गुजारा करना पड़ रहा है. बड़े बेटे ने बगैर सबकी इजाजत के मकान के साथ की आधी खाली जमीन पर मकान बना लिया है. उसमें बाप-बेटे मजे से रहते हैं, उनकी जिंदगी नरक हो गयी है. मंत्रियों ने उन्हें एसएसपी से मिलने की सलाह दी. वहीं मूलत: चतरा की रहनेवाली कौशल्या देवी की शिकायत थी कि उसके हिस्से की जमीन उसके सौतेले भाई ने हड़प ली है.

जनता दरबार में कुछ मामले जमीन से संबंधित भी आये. बेलबगान लोवाडीह की शीला देवी के दादा की 10 एकड़ जमीन थी, जो अभी दूसरे के कब्जे में है. शीला को इस जमीन में उसका हिस्सा चाहिए. मोरहाबादी की सोहद्री देवी से विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर ठेपा लगवा कर उसकी छह डिसमिल जमीन शंभु मिस्त्री ने बेच दी है. जनता दरबार में सोहद्री अपनी पोती के साथ इंसाफ के लिए पहुंची थी. मंत्रीद्वय ने उपायुक्त रामगढ़ से मामले की जांच करने को कहा है. मोरहाबादी के एदलहातू निवासी सत्येंद्र प्रसाद सिंह रास्ते पर अतिक्रमण का मामला लेकर पहुंचे थे.

उनका अारोप था कि उनके मुहल्ले का रास्ता 15 फीट चौड़ा है. उनके घर के ठीक सामने रहनेवाले मनोज कुमार वर्मा ने रास्ते की तीन फीट जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है. एसडीअो, नगर निगम व मोरहाबादी थाने में उन्होंने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री राज पलिवार ने उन्हें अाश्वासन दिया कि वह उपायुक्त को इस संबंध में लिखेंगे और कार्रवाई सुिनश्चित करेंगे.
जिलों में भी लगे जनता दरबार
मंत्रीद्वय से यह पूछने पर कि जनता दरबार में जमीन-जायदाद के मामलों की भरमार होती है तथा संबंधित विभागों के मामले नगण्य होते हैं. क्या इससे दरबार का असली उद्देश्य पूरा हो रहा है? मंत्री राज पलिवार ने कहा कि वह चाहते हैं कि जिला स्तर पर जनता दरबार लगाया जाये. वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि जिलों में उपायुक्तों तथा एसएसपी को भी जनता दरबार लगाना चाहिए. यही नहीं बीडीअो व सीअो भी ऐसा करें, तो जनता की परेशानी दूर होगी. श्री पलिवार ने कहा कि रांची में जनता दरबार लगने से इसका लाभ रांची व आसपास के जिले के ही लोग उठा पाते हैं. संताल परगना से लोग यहां शायद ही आते हैं. इसलिए जिला स्तर पर यह दरबार लगे, यह आग्रह वह सीएम से करेंगे.
कामगार व वेतन संबंधी समीक्षा तीन को
श्रम विभाग की ओर से राज्य भर के उद्योगों व अन्य संस्थानों से उनके यहां कार्यरत कर्मियों की संख्या व उन्हें मिल रहे वेतन व पीएफ सहित अन्य जानकारी मांगी गयी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर मंत्री राज पलिवार ने कहा कि कई जगह से रिपोर्ट आ गयी है. तीन दिसंबर को समीक्षा होनी है.
घंटे भर पहले ही पहुंचे मंत्री राज पलिवार
बुधवार को जनता दरबार समय से पहले ही शुरू हो गया. श्रम मंत्री राज पलिवार को किसी ने बताया था कि दरबार सुबह 10 बजे से ही है, जबकि इसे 11 बजे से शुरू होना था. इधर पलिवार सुबह 10 बजे ही मुख्यमंत्री के आवासीय सचिवालय पहुंच गये. वहां पहले से पहुंचे लोगों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें