14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों के किनारे 10 से 100 फीट तक तोड़ने की जरूरत

रांची: मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निम्नलिखित सड़कों के किनारे बसी दुकानों व भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी. सड़कों की वर्तमान और प्रस्तावित चौड़ाई के आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण में उसके दोनों तरफ कम से कम 10-10 फीट से […]

रांची: मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निम्नलिखित सड़कों के किनारे बसी दुकानों व भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी. सड़कों की वर्तमान और प्रस्तावित चौड़ाई के आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण में उसके दोनों तरफ कम से कम 10-10 फीट से लेकर 100-100 फीट तक में बनी दुकानों या भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी.
सड़कों की प्रस्तावित व वर्तमान चौड़ाई (फीट में)
सड़क का नाम प्रस्तावित वर्तमान
फिरायालाल चौक से पुरूलिया रोड संस्थान तक 150 140
पुरुलिया रोड जंक्शन से रतन टॉकिज तक 80 60
रतन टॉकिज से बिरसा चौक तक 120 80
बिरसा चौक से चाईबासा की ओर नियंत्रित क्षेत्र की सीमा तक 200 80
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड और स्टेशन रोड के जंक्शन से बूटी मोड़ तक 120 50
बूटी मोड़ से हजारीबाग की ओर नियंत्रित क्षेत्र तक 300 80
फिरायालाल चौक से लालपुर चौक तक 70 40
लालपुर चौक से कोकर चौक तक 120 40
रातू रोड न्यू मार्केट से सर्किट हाउस तक 60 फीट के बाद 80 50
रांची-कांके-पतरातू सड़क नियंत्रित सीमा तक 120 70
लोहरदगा रोड और हरमू रोड के जंक्शन से हरमू नदी तक 80 34
कांके रोड, अपर बाजार से लोहरदगा की ओर कृषि बाजार प्रांगण के पश्चिम पंडरा नदी के पूरब तक 120 70
पंडरा नदी के पूरब से नियंत्रित क्षेत्र के सीमा तक 200 80
वर्त्तमान नगर निगम सीमा के बाहर नियंत्रित क्षेत्र की सीमा तक 200 60
मोहरबादी और बूटी रोड के जंक्शन (करम टोली) से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पश्चिम िदशा तक 80 50
बूटी मोड़ से सेवेन्थ डे एडवेंटिस्ट अस्पताल तक 100 60
चर्च रोड 60 50
मोरहाबादी रोड और बूटी रोड के जंक्शन से बोड़ेया ग्राम तक 80 40
फिरायालाल चौक के समीप से सर्कुलर रोड और सर्किट हाउस रोड के जंक्शन तक 80 35
सर्किट और सर्कुलर हाउस रोड के जंक्शन से बूटी रोड और मोरहाबादी रोड के जंक्शन तक करम टोली 80 40
जेल रोड ईस्ट और पुरूलिया रोड और करबला रोड के जंक्शन से सर्कुलर रोड (ईस्ट जेल रोड) 70 35
कोनका रोड-करबला चौक एकरा मस्जिद 60 40
फिरायालाल चौक िस्थत कोतवाली होते हुए कार्टसराय रोड हरमू रोड के जंक्शन (शनि मंदिर) 60 40
पुरूलिया रोड और रांची जमशेदपुर रोड के जंक्शन से नियंत्रित क्षेत्र तक 100 80
रांची चाईबासा रोड (मेन रोड) क्लब रोड और ओल्ड हजारीबाद रोड के जंक्शन तक 120 48
अरगोड़ा दलादली रोड, इटकी रोड से कडरू में दलादली रोड एवं डाइवर्सन के जंक्शन (नया सराय) 100 50
रांची चाईबासा रोड (मेन रोड) पर जहां से ओवरब्रिज प्रारंभ होता है उसके सटे हुए स्टेशन रोड तक 60 50
स्टेशन रोड ओवरब्रिज से रांची रेलवे स्टेशन होते हुए बहुबाजार के पास चर्च रोड एवं ओल्ड एचबी रोड तक 80 50
रांची जमशेदपुर रोड और पुरूलिया रोड के जंक्शन से नामकुम तुपुदाना रोड के जंक्शन तक 200 80
रांची जमशेदपुर रोड नामकुम तुपुदाना रोड के जंक्शन से नियंत्रित सीमा तक 300 100
(नोट सड़कों की वर्तमान चौड़ाई का स्त्रोत आरआरडीए है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें