14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री पदक

रांची: सरकार ने रांची के डीआइजी अरुण कुमार सिंह, रांची के एसएसपी प्रभात कुमार, गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी, किरीबुरु एसडीपीओ मो अर्शी समेत 50 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री पदक देने का फैसला लिया है. गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक वीरता के […]

रांची: सरकार ने रांची के डीआइजी अरुण कुमार सिंह, रांची के एसएसपी प्रभात कुमार, गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी, किरीबुरु एसडीपीओ मो अर्शी समेत 50 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री पदक देने का फैसला लिया है.

गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक वीरता के लिए रांची के एसएसपी प्रभात कुमार, एएसपी अभियान हर्षपाल, गुमला के एएसपी अभियान पवन कुमार सिंह समेत 25 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक दिया गया है. रांची के डीआइजी अरुण कुमार सिंह, गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी समेत 25 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक दिया गया है.
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक
अरुण कुमार सिंह, डीआइजी रांची
कुलदीप द्विवेदी, एसपी गिरिडीह
किशोरचंद्र, सार्जेंट मेजर पुलिस मुख्यालय
पार्थ सारथी मजूमदार, इंस्पेक्टर पीटीसी
रानी मुकुट, एसआइ पीटीसी
असीत कुमार मोदी, एसआइ पीटीसी
गणेश चंद्र पान, एसआइ एसटीएफ
हेमंत भगत, एएसआइ एसटीएफ
जेम्स टोप्पो, एएसआइ एसटीएफ
उदयकांत, एएसआइ एसटीएफ
नारायण प्रसाद, हवलदार पीटीसी
रामजतन राजवंशी, हवलदार जौप-चार
रामाशंकर सिंह, हवलदार जैप-तीन
महेश्वर गोप, हवलदार आइआरबी-दो
रोहिनीकांत साव, हवलदार आइआरबी-तीन
सुनील कुमार वर्णवाल, पुलिस एसटीएफ
नरेश कुमार प्रधान, हवलदार जैप-एक
कुशल प्रधान, पुलिस जैप-एक
रमेश राणा, पुलिस जैप-एक
सूरज कुमार, पुलिस जैप-एक
अजय प्रधान, पुलिस जैप-एक
सचिन सुब्बा, पुलिस एसटीएफ
गजेंद्र कुमार क्षेत्री, पुलिस एसटीएफ
राजू सिंह क्षेत्री, पुलिस एसटीएफ
संतोष कुमार सिंह, पुलिस दुमका
वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक
शहीद सिपाही रुमुल सवैया
प्रभात कुमार, एसएसपी रांची
मो अर्शी, तत्कालीन एसडीपीओ गुमला
हर्षपाल, एएसपी अभियान रांची
पवन कुमार सिंह, एएसपी अभियान गुमला
अजय कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर गुमला
सत्येंद्र कुमार सिंह, एसआइ गुमला
धर्मपाल सिंह, एसआइ गुमला
श्याम बिहारी मांझी, एसआइ गुमला
रंजीत कुमार, सिपाही गुमला
संतोष कुमार, सिपाही गुमला
चंद्रकिशोर भगत, सिपाही गुमला
पुनई उरांव, सिपाही गुमला
बिक्की गुरुंग, सिपाही जैप-एक
गंगा श्रेष्ठ, सिपाही जैप-एक
संजय थापा, सिपाही जैप-एक
पंकज कुमार सिंह, सिपाही गुमला
विनोद नायक, सिपाही गुमला
परमेश्वर उरांव, सिपाही गुमला
युवराज सिंह, सिपाही गुमला
शाह फैसल, सिपाही रांची
रामाशंकर राम, सिपाही रांची
सुबोध कुमार, सिपाही गुमला
जावेद अख्तर, सिपाही गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें