21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में बच्चे सीख रहे नेतृत्व के गुण

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज के 15 मध्य विद्यालय के कैबिनेट सदस्यों का चार दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें फादर अशोक कुजूर, सिस्टर शशिलता लकड़ा, ब्रदर अनूप, सिस्टर चंद्रमणि व ब्रदर अभय बेक ने एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी. कहा कि आत्मसम्मान, निर्णय की क्षमता, टीम भावना, […]

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज के 15 मध्य विद्यालय के कैबिनेट सदस्यों का चार दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें फादर अशोक कुजूर, सिस्टर शशिलता लकड़ा, ब्रदर अनूप, सिस्टर चंद्रमणि व ब्रदर अभय बेक ने एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी.

कहा कि आत्मसम्मान, निर्णय की क्षमता, टीम भावना, लोगों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने की क्षमता, खुद व दूसरों पर विश्वास, समय के बेहतर प्रबंधन, भावनाओं पर नियंत्रण, सही लक्ष्य निर्धारण जैसी बातें जरूरी है. शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ्य रहने की भी आवश्यकता है. अंतिम दिन अध्ययन के तरीके बताये गये. बोलने की कला भी सिखायी गयी. कार्यक्रम में 155 बच्चे शामिल हुए. आयोजन डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू में किया गया था.

झारखंड जागृति महासम्मेलन
झारखंड जागृति महासम्मेलन के दूसरे दिन, मंगलवार को मुख्य वक्ता भाई अनुराग मिंज ने बाइबल के पद ‘ देख मैं शीघ्र आनेवाला हूं’ पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यीशु के द्वितीय आगमन के लिए स्वयं को तैयार करने की जरूरत है. समापन बुधवार को होगा. आयोजन होली स्पिरिट मिनिस्ट्री की ओर से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें