सज-धज कर तैयार साई धाम, तैयारी पूरीसाई धाम का चतुर्थ वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे कलाकार व भक्तनृत्य नाटिका की भी होगी प्रस्तुतिरांची. पुंदाग साई धाम के चतुर्थ वार्षिक उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को रात भर सजावट का काम चलता रहा. वहीं उत्सव की तैयारी करने जमशेदपुर सहित अन्य जगहों से भक्तों की टोली यहां पहुंच गयी है. रांची व जमशेदपुर के भक्त रात भर आयोजन की तैयारी में लगे रहे. पूरे परिसर को आकर्षक विद्युत व फूलों से सजाया गया है. फूल व फल से बाबा का शृंगार किया गया है. भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर व्यापक इंतजाम भी किये गये हैं. कार्यक्रम के लिए कई भजन कलाकार यहां पहंच गये हैं. वहीं कुछ कलाकार बुधवार की सुबह पहुंचेंगे. अन्य कलाकारों के अलावा गोरखपुर के भजन मंडली पंकज निगम व साथी, जमशेदपुर के प्रेम अग्रवाल एंट पार्टी, सुमित्रा बनर्जी एंड टीम बाबा का भजन पेश करेगी. वहीं बाबा पर आधारित नृत्य का भी मंचन होगा. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से चार पाली में नौ बजे रात तक चलेंगे. सारे अतिथियों को साई धाम स्थित अतिथिशाला में ठहराया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे से होगी. काकड़ आरती के बाद पूजन कार्यक्रम होगा. यहां बाबा की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा होगी. वहीं नौ बजे के पूजन कार्यक्रम के बाद विशेष भोग शुरू करा दिया जायेगा. हालांकि दिन के 12 बजे मध्याह्न आरती के बाद से भंडारा शुरू होगा. भंडारा के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये हैं. वहीं भक्तों की सहूलियत के लिए साई सेवकों को भी तैनात किया जा रहा है. रात भर होती रही भोग की तैयारीकार्यक्रम को लेकर साई धाम में रात भर भोग की तैयारी होती रही. मंगलवार की अहले सुबह से भोग बनना शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
सज-धज कर तैयार साई धाम, तैयारी पूरी
सज-धज कर तैयार साई धाम, तैयारी पूरीसाई धाम का चतुर्थ वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे कलाकार व भक्तनृत्य नाटिका की भी होगी प्रस्तुतिरांची. पुंदाग साई धाम के चतुर्थ वार्षिक उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को रात भर सजावट का काम चलता रहा. वहीं उत्सव की तैयारी करने जमशेदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement