7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मैट्रिक का पंजीयन कक्षा नौ में नामांकन के समय ही

रांची: राज्य में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अब पंजीयन कक्षा नौ में नामांकन के समय ही होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. जैक ने इस आशय का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा था, जिसमें कहा गया था कि कक्षा नौ में नामांकन की अंतिम तिथि […]

रांची: राज्य में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अब पंजीयन कक्षा नौ में नामांकन के समय ही होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. जैक ने इस आशय का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा था, जिसमें कहा गया था कि कक्षा नौ में नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं होने के कारण पंजीयन में परेशानी होती है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में मैट्रिक की परीक्षा के लिए अब कक्षा नौ में ही पंजीयन हो जाता है. मानव संसाधन विकास विभाग ने जैक के प्रस्ताव पर विचार के पश्चात कक्षा नौ में नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है. कक्षा नौ में अब 30 अप्रैल तक ही नामांकन होगा. 30 अप्रैल के बाद विद्यार्थी को टीसी भी नहीं दिया जायेगा. विशेष परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुमति से 30 जून तक नामांकन लिया जा सकेगा. 30 जून के बाद डीइओ की अनुमति से भी नामांकन नहीं होगा.

विद्यार्थियों का मांगा रिकार्ड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा नौ की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का रिकार्ड सभी स्कूलों से मांगा है. जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी देने को कहा है. विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि व फोटो जमा करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें