बैठक में तय किया गया कि उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम को जनसुलभ बनाने के लिए प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी को सिंगल विंडो सिस्टम में सभी आवेदनों को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया जायेगा. इसके तहत एक आवेदन, एक निकासी एवं एक हस्ताक्षर नीति को लागू किया जायेगा. सिंगल विंडो में विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे.
Advertisement
आवेदनों की मंजूरी के लिए प्रतिनियुक्त होंगे प्रधान सचिव
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत उद्योग एवं पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों को राज्य में बेहतर व्यवसायिक माहौल बनाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री गौबा ने विभिन्न विभागों को कार्यशालाओं का आयोजन कर सरल नियमों एवं ऑनलाइन […]
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत उद्योग एवं पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों को राज्य में बेहतर व्यवसायिक माहौल बनाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री गौबा ने विभिन्न विभागों को कार्यशालाओं का आयोजन कर सरल नियमों एवं ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया कराने को कहा.
श्री गौबा ने सभी विभागाध्यक्षों को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित मुद्दों, जिसमें अनुमोदन के पश्चात आकस्मिक निरीक्षण भी शामिल है, को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सेवा के अधिकार के तहत 95 नयी सेवाओं के साथ और अधिक वृहत बनाया जायेगा. समय सीमा के अंदर वैधानिक प्रावधानों के अनुरूप नागरिक सुविधा लोगों को मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक में उद्योग सचिव यूपी सिंह, जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक सचिव रतन कुमार, विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति, राजस्व सचिव केके सोन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement