14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित से जुड़ी सोसाइटी को बढ़ावा देने की जरूरत : मंत्री

गणित से जुड़ी सोसाइटी को बढ़ावा देने की जरूरत : मंत्रीझारखंड सोसाइटी अॉफ मैथेमेटिकल साइंसेस के तत्वावधान में सेमिनार का समापनमुख्य संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में भी गणित अौर इससे जुड़ी सोसाइटी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. विदेशी वैज्ञानिक गणित के अविष्कार पर अपना श्रेय लेते हैं, लेकिन गणित […]

गणित से जुड़ी सोसाइटी को बढ़ावा देने की जरूरत : मंत्रीझारखंड सोसाइटी अॉफ मैथेमेटिकल साइंसेस के तत्वावधान में सेमिनार का समापनमुख्य संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में भी गणित अौर इससे जुड़ी सोसाइटी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. विदेशी वैज्ञानिक गणित के अविष्कार पर अपना श्रेय लेते हैं, लेकिन गणित भारत की देन है. पुराने धर्म ग्रंथों में गणित का कई जगहों पर उल्लेख किया गया है. श्री चंद्रवंशी सोमवार को झारखंड सोसाइटी अॉफ मैथेमेटिकल साइंसेस द्वारा आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. सेमिनार का समापन समारोह एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में किया गया था. 21 से 23 नवंबर तक चलनेवाले इस सेमिनार में कुल 36 पेपर प्रस्तुत किये गये. मंत्री ने सोसाइटी को अलग से भवन अौर अन्य सुविधाएं देने की बात कही. सेमिनार में नाइजीरिया से आये डॉ दशरथ सिंह ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से गणित का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है. सरकार को इसमें मदद करनी चाहिए. आज गणित का प्रयोग सभी विषयों में हो रहा है. म्यूजिक में भी इसका प्रयोग हो रहा है. सेमिनार को पटना विवि के पूर्व कुलपति डॉ अरुण सिंह, सोसाइटी के सचिव बीसी दास ने भी संबोधित किया. डॉ केसी प्रसाद ने आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर रांची कॉलेज गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ सुदामा प्रसाद, डॉ अशोक महतो, डॉ एके झा, डॉ वीएन गोराई व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें