23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणात्मक शक्षिा को लेकर कार्यशाला आज

गुणात्मक शिक्षा को लेकर कार्यशाला आजरांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा 2016-2017 को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा का वर्ष घोषित किया गया है़ इसे लेकर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय के सभागार में 24 नवंबर को दिन के 11 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें शिक्षा अधिकारियों के अलावा एससीइआरटी के अधिकारी, कस्तूरबा […]

गुणात्मक शिक्षा को लेकर कार्यशाला आजरांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा 2016-2017 को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा का वर्ष घोषित किया गया है़ इसे लेकर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय के सभागार में 24 नवंबर को दिन के 11 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें शिक्षा अधिकारियों के अलावा एससीइआरटी के अधिकारी, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों के वार्डन, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाअों के प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति के पांच अध्यक्ष, पांच अभिभावक व प्रत्येक जिले के चार-चार शिक्षक भाग लेंगे. प्राथमिक, मध्य व माध्यिमक शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाये, उसकी रणनीति तैयार की जायेगी. मिड डे मील, शैक्षणिक शोध व प्रशिक्षण के लिए वार्षिक योजना आैर बजट पर भी विचार किया जायेगा. सभी प्रतिनिधियों का सुझाव प्राप्त किया जायेगा. विभाग बच्चों के सतत मूल्यांकन (सीसीइ) पर विशेष ध्यान देगा. प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग निर्देश तैयार किया गया है. इसकी भी जानकारी कार्यशाला में दी जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें