14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग, कार्टूनिंग और रंगोली में दिखायी प्रतिभा

गोस्सनर कॉलेज में युवा महोत्सव पेंटिंग, कार्टूनिंग और रंगोली में दिखायी प्रतिभाफोटो सुनील रांची़ गोस्सनर कॉलेज में सोमवार से युवा महोत्सव शुरू हुआ़ 13 इवेंट में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया़ कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ एसके एक्का की. उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया़ इसके बाद हिंदी और अंग्रेजी विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा […]

गोस्सनर कॉलेज में युवा महोत्सव पेंटिंग, कार्टूनिंग और रंगोली में दिखायी प्रतिभाफोटो सुनील रांची़ गोस्सनर कॉलेज में सोमवार से युवा महोत्सव शुरू हुआ़ 13 इवेंट में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया़ कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ एसके एक्का की. उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया़ इसके बाद हिंदी और अंग्रेजी विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई़ अनुज नाग ने स्वागत गीत पेश किया, तो अंकित ने बांसुरी की धुन पन सभी को खुश किया़ महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा़ इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा़ यह हुई प्रतियोगिता क्वीज, डिबेट, पेंटिंग, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, एलोक्यूशन, रंगोली, मिमिकरी, गीत संगीत, डांस जैसे 13 इवेंट हुए़ क्वीज में जहां झारखंड से जुड़े प्रश्न पूछे गये, तो कार्टूनिंग प्रतियोगिता में झारखंड की जनता ट्रैफिक से कैसे परेशान हैं आदि के बारे में बताया गया. पोस्टर मेकिंग के माध्यम से फेस्टिवल ऑफ इंडिया के विभिन्न रंग नजर आये़ डिबेट में फांसी सजा कितनी जायज है? पर विद्यार्थियों ने खुल कर विचार दिये. क्वीज में 30, एलोक्यूशन में 20, डिबेट में 15, पेंटिंग में पांच, मिमिकरी में दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ ………….बतौर जज ये थे उपस्थित 13 इवेंट में जज के रूप में डॉ प्रसन्न डेविड, निधि सिंह, प्रो प्रशांत गौरव, डॉ राम प्रसाद, डॉ आशा रानी केरकेट्टा, वर्षा शालिनी, एन ओझा, बिंदु बास्की, डॉ टी प्रसाद, डॉ रत्ना चंद्रा, डॉ अनिता अंजू खेस, दिलीप साहू, हॉली अर्चना, डॉ एसके सिन्हा, यू के मित्रा और राजकिशोर राव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें