Advertisement
करोड़ों की ठगी व एटीएम कार्ड से खरीदारी का मामला, सबूत के बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग
रांची : डेली मार्केट थाने में 26 अक्तूबर को एक करोड़ से अधिक की ठगी और एक नवंबर को दूसरे के एटीएम कार्ड पर 1़ 94 लाख रुपये की मार्केटिंग किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ दोनों मामलों में भुक्तभोगियों ने आरोपियों के संबंध में पुलिस को सारी जानकारी दी थी़ एक करोड़ […]
रांची : डेली मार्केट थाने में 26 अक्तूबर को एक करोड़ से अधिक की ठगी और एक नवंबर को दूसरे के एटीएम कार्ड पर 1़ 94 लाख रुपये की मार्केटिंग किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ दोनों मामलों में भुक्तभोगियों ने आरोपियों के संबंध में पुलिस को सारी जानकारी दी थी़ एक करोड़ की ठगी के मामले में आरोपियों का मोबाइल नंबर, पता और एटीएम के जरिये 1़ 94 लाख रुपये की मार्केटिंग करनेवाले का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करायी गयी. इसके बावजूद दोनों मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जानकाराें के मुताबिक यदि पुलिस मामले को लेकर थोड़ी भी गंभीर रहती, तो आरोपी पकड़ में रहते.
चिटफंड कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना
नन बैंकिंग (चिटफंड कंपनी) कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केडब्ल्यूआइएल) की ओर से राज्य भर के हजारों लोगों से कम समय में रुपये दोगुणा करने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गयी थी. इस कंपनी की ऑफिस मेन रोड के बजरंग बली मंदिर के पीछे राधेश्याम गली स्थित आत्माराम भवन में थी. रुपये जमा करनेवाले कुछ लोगों ने समय पूरा होने पर जब राशि मांगी, तो कंपनी ने उन्हें चेक दिया था जो बाउंस कर गया था. बाद में भुक्तभोगियों ने इस संबंध में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कंपनी के अधिकारी धनबाद निवासी अब्दुल रहमान, जमशेदपुर निवासी संजीत कुमार जेठी, हिंदपीढ़ी निवासी शमशाद आलम व डोरंडा के फिरदौस नगर निवासी मो इब्राहिम का पता व फोन नंबर भी उपलब्ध कराया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की़.
दूसरे के एटीएम कार्ड से की खरीदारी
हटिया के रेलवे कॉलोनी के समीप रहनेवाले चंदन कुमार के एटीएम कार्ड से 27 से 29 अक्तूबर के बीच कुल 1़ 94 लाख रुपये की निकासी व खरीदारी कर ली गयी थी़ जेवर दुकान से खरीदारी का सीसीटीवी फुटेज भी डेलीमार्केट पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले में अब तक कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement