पिस्का मोड़ से लेकर पीपी कंपाउंड तक रूट होगा डायवर्ट- प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ऑन द स्पॉट रूट डाइवर्ट करने का लिया फैसला- 11 स्थानाें पर होगी अस्थायी बैरिकेडिंगसंवाददाता, रांची प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने ऑन द स्पाॅट रूट डायवर्ट करने की योजना बनायी है़ इस संबंध में ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि रातू रोड से जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ेगा उसी प्रकार से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जायेगा़ जुलूस रातू रोड से निकलेगा तो पिस्कामोड़ के पास कुछ देर के लिए वाहनाें को रोक दिया जायेगा़ जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ता जायेगा पीछे से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा़ यहां से होगा डायवर्टरातू रोड ब्रांच रोड जैसे बिड़ला मैदान, दुर्गा मंदिर से कांके रोड , हरमू रोड से कचहरी जाने वाले वाहनों को कांके रोड, अपर बाजार में जाने वालों वाहनाें को शहीद चौक से कचहरी, मेन रोड जाने वाले वाहनो को प्लाजा, पुरूलिया रोड, सुजाता से रतन पुलिस पोस्ट अानेवाले वाहनों को कर्बला चौक , सुजाता चौक से क्लब रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा़ 11 स्थानों पर होगी अस्थायी बैरिकेडिंगप्रकाश पर्व को लेकर पिस्कामोड़ के बांये रोड, मेट्रो गली के बांये रोड, किशोरी यादव चौक के पास, नागा बाबा खटाल जाने वाले रोड पर, जाकिर हुसैन पार्क के समीप , रेडियम रोड चौक पर, शहीद चौक पर , अपर बाजार जाने वाले रोड पर, रतन पुलिस पोस्ट के पास, हिंदपीढ़ी से पीपी कंपाउंड जाने वाले रोड पर, हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक पर व सुजाता चौक सहित 11 स्स्थानों पर अस्थायी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है़
BREAKING NEWS
पस्किा मोड़ से लेकर पीपी कंपाउंड तक रूट होगा डायवर्ट
पिस्का मोड़ से लेकर पीपी कंपाउंड तक रूट होगा डायवर्ट- प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ऑन द स्पॉट रूट डाइवर्ट करने का लिया फैसला- 11 स्थानाें पर होगी अस्थायी बैरिकेडिंगसंवाददाता, रांची प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने ऑन द स्पाॅट रूट डायवर्ट करने की योजना बनायी है़ इस संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement