7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु सत्य के राजा हैं :फादर मनोज…ओके

प्रभु यीशु सत्य के राजा हैं :फादर मनोज…ओके -खलारी में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा पर्व 22 खलारी 01 :– ख्रीस्त पर्व पर जुलूस निकालते मसीही विष्वासी।22 खलारी 02 :– जुलूस में गीत गाती महिलाएं।22 खलारी 03 :– जुलूस के दौरान झांकी प्रस्तुत करती बच्चियां.खलारी. शांतिनगर खलारी चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व व […]

प्रभु यीशु सत्य के राजा हैं :फादर मनोज…ओके -खलारी में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा पर्व 22 खलारी 01 :– ख्रीस्त पर्व पर जुलूस निकालते मसीही विष्वासी।22 खलारी 02 :– जुलूस में गीत गाती महिलाएं।22 खलारी 03 :– जुलूस के दौरान झांकी प्रस्तुत करती बच्चियां.खलारी. शांतिनगर खलारी चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व व पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मसीही विश्वासियों ने गाजे–बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. इससे पूर्व उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में मिस्सा पूजा हुई. सजे–धजे छोटे बच्चों ने राजा के प्रतीक स्वरूप पर फूल बरसाये. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए चर्च पहुंची. चर्च में ख्रीस्त राजा के प्रतीक की अाराधना की गयी. फादर मनोज कुजूर ने ख्रीस्त राजा के प्रतीक को लेकर लोगों को आशीष दिया. फादर मनोज ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. ये प्रेम, सहानुभूति व दया के राजा हैं. ये अपने अनुयायियों को शांति और स्वतंत्रता की दुनिया में ले जाते हैं. प्रभु यीशु सत्य के राजा हैं. कार्यक्रम के अंत में फादर ने श्रद्धालुओं के बीच परम प्रसाद बांटा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर फादर जुलियानुस, सिस्टर जयंती, सिस्टर सेलेस्टीना, सिस्टर संगीता, सिस्टर नेली, विजय कुजूर, संगीता कुजूर, ज्ञान कुजूर, कैरोलीना मिंज, ज्योति कुजूर, इनोसेंट उरांव, अमित किशोर टोप्पो, अनुरंजन तिग्गा, उजाला लकड़ा, विजय कुजूर, वीणा कुजूर, रावेल कुजूर, माटिल्डा, संगीता कुजूर, जेरोमीना एक्का, सबिता एक्का, तेरेसा कुजूर, प्रफुल्लित बोदरा, अलबीना टोपनो, अनस्तस्या कंडूलना, संगीता खलखो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें