रांची: हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मचारियों, वाहनों और मशीनों पर भाकपा माओवादी के नक्सली हमला करेंगे. एहतियाती कदम उठाया जाये. यह सूचना स्पेशल ब्रांच ने पिछले चार नवंबर को हजारीबाग के एसपी को भेजी थी. स्पेशल ब्रांच की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग के पुलिस पदाधिकारियों के बीच सूचना पर चर्चा भी की गयी.
विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया, लेकिन किसी ने भी किया कुछ नहीं. पुलिस सोयी रही और सात नवंबर की रात माओवादियों ने विष्णुगढ़-बनासो सड़क निर्माण करानेवाली कंपनी मेसर्स गणोश यादव, अमिताभ कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. माओवादियों ने कंपनी के नौ वाहनों में आग लगा दी. हजारीबाग की पुलिस अब नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.