विधानसभा स्थापना दिवसझारखंड में केवल काले धब्बे नहीं, चमकते सितारे भी हैं : प्रदीप यादवरांची . उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजे गये प्रदीप यादव ने कहा कि इस सम्मान के बाद गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने में बल मिलेगा़ वह उनके स्वर बनेंगे़ श्री यादव ने कहा कि पिछले 14 वर्षों में झारखंड को जहां होना चाहिए वहां नहीं है़ जितनी उचाई पर जाना चाहिए, नहीं पहुंच पाया़ लेकिन झारखंड ने कदम बढ़ाये है़ं यहां केवल काले धब्बे ही नहीं, चमकते सितारे भी है़ं उसे देखने की जरूरत है़ विधायिका को लेकर प्रश्न उठते रहे है़ं लेकिन यह भी सही है कि विधायक अपने प्रश्नों पर गंभीरता से काम करते है़ं कई बार बेहतर परिणाम आये है़ं झारखंड के सकारात्मक पक्ष सामने नहीं आते हैं. झारखंड के अच्छे पक्ष को नहीं दिखाया जाता़ झारखंड में कई ऐसी योजना शुरू हुई, जिसका देश ने अनुशरण किया़ दूसरे राज्यों ने लागू किया़ मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, सर्व शिक्षा अभियान, कन्या दान योजना, बच्चों को साइकिल देने की योजना़ इन सब की शुरुआत झारखंड से हुई़ श्री यादव ने कहा कि सरकार जनता का विश्वास जीते़ अफसर जो पाढ़ पढ़ाते हैं, उसकी विवेचना होनी चाहिए़ राज्य में नक्सल बड़ी समस्या है़ नयी सरेंडर पॉलिसी बने, लेकिन पहले जो लोग सरेंडर हुए उनके केस वापस नहीं हुए. ऐसे में मुख्यधारा में लौटने वालों का विश्वास कैसे बनेगा़ राज्य में स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनी़ विकास में भू-अर्जन बाधा है़ लोग अपनी जमीन नहीं देना चाहते़ सरकार को विकास में आगे बढ़ना है, तो इनका विश्वास जीतना होगा़ बिहार के कहलगांव में भूमि ली जा रही है, तो रैयतों को एक करोड़ से 80 लाख मिल रहा है़ गोड्डा में सात से आठ लाख में जमीन का अधिग्रहण हो रहा है़ श्री यादव ने कहा कि सरकार को संवदेनशील होना होगा़ पक्ष-विपक्ष मिल कर यहां के लोगों के अरमान को पूरा करने में जुटे़ सबने ईमानादारी से कोशिश की, तो झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा़ झारखंड विधानसभा ने 15 वर्षों में कई मुकाम हासिल किये : स्पीकरस्वागत भाषण में स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने पिछले 15 वर्षों में कई मुकाम हासिल किये. जनता का विश्वास हासिल करने का काम किया है़ प्रदीप यादव को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है़ उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रतिकात्मक रूप से एक विधायक को मिला हो, लेकिन हमारे सभी विधायक उत्कृष्ट है़ं यह सभी को सम्मान है़ स्पीकर ने कहा कि समारोह में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया है़ स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी कृतज्ञता है़ उनके आदर्श को अपनाने की प्रेरणा मिलती है़ सरकार सचेष्ट है कि घोषणाएं जमीन पर उतरे : सरयू रायसमरोह में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि सदन के अंदर सरकार पक्ष-विपक्ष के सवालों और चर्चा को गंभीरता के साथ ग्रहण करती है़ सदन के अंदर पक्ष-विपक्ष के सहयोग से समस्याओं का हल निकलता है़ उन्होंने कहा कि सरकार का सचेष्ट प्रयास है कि घोषणाएं जमीन पर उतरे़ इसमें सभी पक्ष का सहयोग मिले़ विधानसभा सरकार का प्राण है़ पक्ष-विपक्ष इसकी धूरी है़ं सरकार की कोशिश है कि पक्ष-विपक्ष को उनके सवालों पर संतुष्ट किया जाये़ श्री राय ने कहा कि सत्र की अवधि को लेकर बार-बार सवाल आते है़ं विधानसभा का सत्र पर्याप्त नहीं होता, यह बात बार-बार आती है़ वर्तमान सरकार इस पर गहनता से विचार कर रही है़ पक्ष-विपक्ष के साथ इसको लेकर सहमति बनाने का प्रयास हो रहा है़ सहमति बनी, तो हमारी कोशिश होगी कि सत्र का कैलेंडर जारी किया जाये़ झारखंड में बड़े-बड़े डैम हैं, लेकिन राज्य को एक लोटा पानी नहीं मिल रहा : हेमंत सोरेनप्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायिका को संवेदनशील होना होगा़ राज्य का विकास पक्ष-विपक्ष की जवाबदेही है़ झारखंड के विकास को लेकर चर्चा होती रहती है, लेकिन उस पर अमल नहीं होता है. झारखंड के आतंरिक संसाधन का लाभ पूरे देश को मिलता है, लेकिन राज्य को इसका लाभ नहीं मिल रहा है़ झारखंड के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति हम सबका दायित्व है़ प्रदेश वर्तमान समय में कुंठित महसूस कर रहा है़ राज्य में विस्थापन बड़ी समस्या है़ राज्य में बड़े-बड़े डैम हैं, लेकिन झारखंड को एक लोटा पानी नहीं मिल रहा़ ऐसे मुद्दे पर केंद्र सरकार से चर्चा करना जरूरी है़ अभी से ही पानी की राशनिंग हो रही है़ राज्य में सूखे की स्थिति है़ किसानों के प्रति संवेदना के साथ सोचना होगा़ झारखंड किशोरावस्था में , अब छलांग लगाने की ताकत : अवधेश नारायणबिहार विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने समारोह में कहा कि झारखंड की जमीन उनके लिए राजनीतिक जननी है़ राजनीति का सफर यहां से शुरू किया़ झारखंड देश का अव्वल राज्य बनने की क्षमता रखता है़ 14 वर्ष की आयु पूरी कर किशोरावस्था में पहुंच गया है़ अब झारखंड में विकास के लिए छलांग लगाने की ताकत है़ सरकार भी बेहतर दिशा में काम कर रही है़ पिछले 14 वर्षों में भी बहुत अच्छे काम हुए है़ं श्री सिंह ने कहा कि झारखंड से उनका गहरा लगाव है़ यह राज्य आगे बढ़े यही कामना है़
BREAKING NEWS
विधानसभा स्थापना दिवस
विधानसभा स्थापना दिवसझारखंड में केवल काले धब्बे नहीं, चमकते सितारे भी हैं : प्रदीप यादवरांची . उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजे गये प्रदीप यादव ने कहा कि इस सम्मान के बाद गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने में बल मिलेगा़ वह उनके स्वर बनेंगे़ श्री यादव ने कहा कि पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement