बुढ़मू: थाना क्षेत्र के परसाबेड़ा जंगल से पुलिस ने एक युवती (35) का शव बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पायी थी. पहचान के लिए पुलिस ने कई ग्रामीणों से पूछताछ की.
बताया गया कि बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर पंचायत के परसाबेड़ा जंगल में सोमवार को चरवाहों ने एक युवती का शव देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार, शव पर गहरे जख्म के निशान हैं. संभवत: पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गयी है. उसका शव मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर अंदर जंगल में था.