7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह में सभी विभागों के लगेंगे स्टॉल

रांची. स्थापना दिवस समारोह पर सभी विभागों की ओर से मोरहाबादी ग्राउंड में स्टॉल लगाये जायेंगे. अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और अन्य को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मोरहाबादी मैदान में स्टॉल लगाने के लिए रांची के […]

रांची. स्थापना दिवस समारोह पर सभी विभागों की ओर से मोरहाबादी ग्राउंड में स्टॉल लगाये जायेंगे. अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और अन्य को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.

उन्होंने कहा है कि मोरहाबादी मैदान में स्टॉल लगाने के लिए रांची के उपायुक्त की ओर से स्थल का आवंटन किया जा रहा है. सभी विभागीय प्रमुख विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल लगाने के लिए 14 नवंबर तक काम पूरा कर लें. समारोह को लेकर मुख्य सचिव आरएस शर्मा के नेतृत्व में पहली बैठक 24 अक्तूबर को आहूत की गयी थी. इसी दिन सभी विभागों के स्टॉल लगाने का फैसला लिया गया था.

आज होगी बैठक
स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक होगी. बैठक में सभी विभागों की उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी. सरकार की ओर से इन उपलब्धियों के बारे में प्रचार किया जायेगा. की बैठक में विभागों की तैयारियों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

शहर को किया जा रहा है चकाचक, रंग-रोगन जारी
स्थापना दिवस की तैयारी में रांची जिला प्रशासन जुट गया है. पूरे शहर में लाइट की व्यवस्था की जा रही है. डिवाइडरों व चौक-चौराहों का रंग-रोगन कराया जा रहा है. सरकारी भवनों को इस दिन रंगीन लाइट से सजाया जायेगा. सड़कों की मरम्मत की जा रही है. दूसरे जिले से आनेवाले अतिथियों को ठहराने की व्यवस्था सर्किट हाउस, स्टेट गेस्ट हाउस के अलावा होटलों में भी की जा रही है. कलाकारों के लिए धर्मशाला को भी बुक कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें