त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी- 2688 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 3,28,205 मतदाता डालेंगे वोट – कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग प्रखंड के 1013 बूथों पर डाले जायेंगे वोट – चुनाव कार्य में लगभग 4052 मतदानकर्मी रवाना- 479 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित- अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था- जिप के नौ पद, पंचायत समिति के 84 पद, मुखिया के 80 तथा वार्ड सदस्य के 381 पद के लिए पड़ेंगे वोट – दो मुखिया सहित 617 उम्मीदवार पहले ही हो चुके है निर्विरोध निर्वाचित वरीय संवाददाता, रांची त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के पांच प्रखंडों में रविवार की सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग प्रखंड के 1013 बूथों पर कुल 3,28,205 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1,58,224 महिला मतदाता शामिल हैं. जिला परिषद के नौ पद, पंचायत समिति के 84, मुखिया के 80 व वार्ड सदस्य के 381 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. चुनाव मैदान में कुल 2688 उम्मीदवार खड़ें हैं. इसमें 1449 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. जिप पद के लिए 63 महिला व 43 पुरुष उम्मीदवार, पंचायत समिति पद के लिए 189 महिला व 199 पुरुष उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 241 महिला व 237 पुरुष तथा ग्राम पंचायत पद के लिए 956 महिला व 760 पुरुष उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना कर दी गयी है. उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने कही. वे रांची समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव बैलेट के माध्यम से कराया जा रहा है. मतों की गिनती 19 दिसंबर को होगी. 1013 मतदान केंद्रों में से 479 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. मतदान कराने के लिए 4052 कर्मियों को लगाया गया है. 500 मतदानकर्मियों को सुरक्षित रखा गया है. पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. सभी मतदानकर्मी 67 कलस्टर में ठहराये गये हैं. कलस्टर से मतदानकर्मी रविवार की सुबह छह बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के लिए 41 सेक्टर का गठन किया गया है. 199 गश्ती दल बनाया गये हैं. दूरभाष संख्या 0651-6570480 पर कोई भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. शराब की बिक्री पर दो दिनों तक रोक रहेगी. मतदान के बाद मतपेटियां कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा करायी जायेंगी. स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए 9,171 पुलिस बल तैनात एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. 9,171 पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसमें 824 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. 1646 हवलदार व 6704 जवानों को तैनात किया गया है. सैकड़ों जवानों को सुरक्षित भी रखा गया है. अतिसंवेदनशील बूथों पर अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वज्र वाहन भी रहेगा. 603 भवनों पर 151 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात हैं. 60 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. 634 गिरफ्तारी वारंटों को निष्पादित किया गया. 87 मामले में कुर्की जब्ती की गयी है. साथ ही 60 लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया गया है. जो निर्विरोध चुने गये हैप्रथम चरण में वार्ड सदस्य का 1013 पद है. इसमें से 35 पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. 597 पदों पर एक-एक उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के कारण उन्हें निर्विरोध चुना गया. 381 पद के लिए मत डाले जायेंगे. लापुंग प्रखंड में मुखिया पद के 11 उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये हैं. पंचायत समिति के 102 सदस्यों में से 18 का चयन निर्विरोध हो चुका है. 84 पद के लिए मत डाले जायेंगे. वहीं जिला परिषद के सभी नौ पदों के लिए मत डाले जायेंगे.
BREAKING NEWS
त्रस्तिरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी- 2688 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 3,28,205 मतदाता डालेंगे वोट – कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग प्रखंड के 1013 बूथों पर डाले जायेंगे वोट – चुनाव कार्य में लगभग 4052 मतदानकर्मी रवाना- 479 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित- अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement