10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलबदल का मामला: झाविमो की ओर से आठ लोग देंगे गवाही

रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों के खिलाफ चल रहे दलबदल के मामले में शुक्रवार को स्पीकर की अदालत में झाविमो की ओर से कई दस्तावेज सौंपे गये़. झाविमो ने स्पीकर को गवाहों की सूची सौंपी है़ इस मामले में पार्टी की आेर से बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव सहित […]

रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों के खिलाफ चल रहे दलबदल के मामले में शुक्रवार को स्पीकर की अदालत में झाविमो की ओर से कई दस्तावेज सौंपे गये़.

झाविमो ने स्पीकर को गवाहों की सूची सौंपी है़ इस मामले में पार्टी की आेर से बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव सहित कुल आठ लोग गवाही देंगे़ पार्टी द्वारा विधानसभा को गवाहों की सौंपी गयी सूची में डॉ सबा अहमद, केके पोद्दार, विधायक प्रकाश राम, सुनील साहू, संपत्ति देवी और दिलीप मिश्रा के नाम शामिल है़ं इसके साथ स्पीकर को पार्टी का संविधान भी सौंपा गया है़ झाविमो का पक्ष है कि विधायकों के दलबदल से दूसरी पार्टी में झाविमो का विलय संभव नहीं है़


झाविमो ने अपने संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि इसके लिए दो-तिहाई पदाधिकारियों का भी विलय जरूरी है़ झाविमो ने पार्टी के पूर्व महासचिव प्रवीण सिंह के इस्तीफे की कॉपी भी दी है़ बागी विधायकों की दलील थी कि पार्टी विलय को लेकर हुई बैठक में महासचिव प्रवीण सिंह भी मौजूद थे़ स्पीकर को प्रवीण सिंह के इस्तीफा का पत्र सौंप कर झाविमो ने इस दलील को खारिज करने का प्रयास किया है़ झाविमो की ओर से स्पीकर की अदालत में कुल नौ दस्तावेज और पत्र सौंपे गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें