21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: एचइसी आवासीय परिसर में छह कर्मियों के भरोसे सफाई व्यवस्था, शौचालय जाम, लोग हैं त्रस्त

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में लोग शौचालय जाम व पानी की राशनिंग होने से त्रस्त हैं. इस मामले को लेकर आये दिन एचइसी के मेंटेनेंस विभाग में शिकायत की जा रही है. लेकिन लोगों की शिकायत दूर नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि जितना पानी चाहिए, उतना पानी हमें नहीं मिल […]

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में लोग शौचालय जाम व पानी की राशनिंग होने से त्रस्त हैं. इस मामले को लेकर आये दिन एचइसी के मेंटेनेंस विभाग में शिकायत की जा रही है. लेकिन लोगों की शिकायत दूर नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि जितना पानी चाहिए, उतना पानी हमें नहीं मिल रहा है. मेंटेनेंस विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जिन 35 आवासों में शौचालय जाम है, उसमें सीडी 206, 43, 44, 188, 788, 793, 285, बी टाइप में 1898, 1345, 1346, 655, 656 आवास शामिल हैं.
सफाई के लिए सिर्फ छह कर्मी
एचइसी में शौचालय की साफ-सफाई के लिए महज छह सफाई कर्मी हैं. इसमें भी एक-दो कर्मी किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहते हैं.
क्या कहते हैं लोग
शौचालय पिछले 10 दिनों से जाम है. रहना मुश्किल हो गया है. मेंटेनेंस विभाग को पत्र भी लिखा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कमला देवी
एचइसी द्वारा लीज रेंट लिया जाता है लेकिन साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. निजी सफाई कर्मी मनमानी राशि की डिमांड करते हैं.
सत्य नारायण सिंह
यहां साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है. कई दिन दौड़ने के बाद कार्य होता है. सफाई कर्मियों की मनमानी से हम त्रस्त हैं.
संजय कुमार सिंह
शौचालय और पानी की समस्या से लोग त्रस्त हैं. पर, कोई सुननेवाला नहीं है. अधिकारियों के आवास में थोड़ी भी समस्या हुई, तो तुरंत समाधान होता है. लेकिन कर्मचारी आवास पर ध्यान नहीं दिया जाता है. एके सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें