ओके:::बिजैन में लगा देवोत्थान जतराफोटो 1 समारोह मेें मंचासीन अतिथिफोटो 2 जतरा में खिलौने की खरीदारी करता बच्चा पिपरवाऱ अशोक परियोजना से सटे बिजैन गांव में शुक्रवार को देवोत्थान जतरा का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि पिपरवार एसओपी उमेश सिंह ने जतरा का उद्घाटन किया़ दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चे इसमें शामिल हुए़ खोड़हा नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा़ जतरा में मिठाईयों से लेकर घरेलू उपयोग के सामान की ग्रामीणों ने जम कर खरीदारी की़ रात्रि में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है़ मौके पर धनेश्वर गंझू, शोभा कुजूर, संगीता टाना भगत, अलेक्जेंडर तिग्गा, निर्मल उरांव व विजय टाना भगत सहित अन्य मौजूद थे़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सुरेश गंझू, सुखी गंझूू, विश्वनाथ गंझू, महेंद्र गंझू, नागेश्वर गंझू, प्रभाकर गंझू, तूफान गंझू, प्रदीप केसरी, संतोष केसरी, परमेश्वर गंझू, प्रभाकर गंझू, कुलदीप राम, सुरेश राम, रंथू गंझू व अजय कुमार सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन गंझू ने की़ संचालन विजय साव ने किया़
ओके:::बिजैन में लगा देवोत्थान जतरा
ओके:::बिजैन में लगा देवोत्थान जतराफोटो 1 समारोह मेें मंचासीन अतिथिफोटो 2 जतरा में खिलौने की खरीदारी करता बच्चा पिपरवाऱ अशोक परियोजना से सटे बिजैन गांव में शुक्रवार को देवोत्थान जतरा का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि पिपरवार एसओपी उमेश सिंह ने जतरा का उद्घाटन किया़ दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement