ओके:::गुस्सा: राशन कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप, हंगामा ग्राम प्रधान व जनसेवक को बंधक बनाया़ ़़ ़ हेडिंगफोटो 2 कैंबो पंचायत सचिवालय के पास हंगामा करते ग्रामीण बंद कमरे में राशन कार्ड बांटने का आरोपमांडर. मांडर के कैंबो गांव में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड के वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा कर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया़ ग्रामीणों ने राशन कार्ड के निर्माण में मनमानी करने व पंचायत सचिवालय अंदर से दरवाजा बंद कर इसका वितरण करने का आरोप लगाया़ इसी आरोप में जनसेवक मनसा कच्छप व ग्राम प्रधान को वहीं पर करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.क्या है मामला: ग्रामीणों के अनुसार, जनसेवक मनसा कच्छप दिन के करीब 10 बजे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने नये राशन कार्ड के वितरण के लिए कैंबो पंचायत सचिवालय पहुंचे थे़ गांव के ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों को बुला कर उनके बीच राशन कार्ड का वितरण कर रहे थे. इसी बीच इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को मिली़ ग्रामीण जब वहां पहुंचे, तो पंचायत सचिवालय का दरवाजा बंद था. दरवाजा बंद कर राशन कार्ड का वितरण होते देख ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया़ इसी दौरान ग्रामीणों को जानकारी मिली कि अहर्ता रखने वाले किसी भी लाभुक का नाम नहीं है़ और कार्ड वैसे लोगों का भी बन गया, जिन्हें इसकी जरूरत ही नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया़दुर्व्यवहार किया: बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कार्ड बनाने के नाम पर पैसा वसूलने व पैसा लेने के बाद भी राशन कार्ड की सूची में नाम नहीं होने का आरोप लगाते हुए जनसेवक के साथ दुर्व्यवहार भी किया़ उन्होंने दिन के करीब 12 बजे से पंचायत सचिवालय में बाहर से ताला लगा कर जनसेवक के साथ ग्राम प्रधान को भी दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. पुलिस ने पहल की: सूचना मिलने पर मांडर पुलिस की पहल के बाद अपराह्न करीब दो बजे पंचायत सचिवालय का ताला खोल कर जनसेवक व ग्राम प्रधान को बाहर निकाला गया. मामले को लेकर कैंबो गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा से अनुमोदित सूची के अनुसार ही राशन कार्ड बनाने व वार्ड वार इसका वितरण करने की मांग की़ साथ ही राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसों की वसूली करने वाले बिचौलिये मुनेश्वर साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मांडर बीडीओ के पास लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
ओके:::गुस्सा: राशन कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप, हंगामा
ओके:::गुस्सा: राशन कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप, हंगामा ग्राम प्रधान व जनसेवक को बंधक बनाया़ ़़ ़ हेडिंगफोटो 2 कैंबो पंचायत सचिवालय के पास हंगामा करते ग्रामीण बंद कमरे में राशन कार्ड बांटने का आरोपमांडर. मांडर के कैंबो गांव में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड के वितरण में अनियमितता बरते जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement