23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक मंडी में दाल 118, खुदरा में बिक रहा प्त140-150

थोक मंडी में दाल 118, खुदरा में बिक रहा ~140-150 प्रशासन ने तय की है कीमत 145 रुपये प्रति किलोवरीय संवाददाता, रांची झारखंड के थोक मंडी में विदेशी अरहर के दाल की आपूर्ति होने लगी है. इसका असर थोक मंडी में दिखने लगा है. लेकिन, इसका लाभ अाम उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है. उपभोक्ता […]

थोक मंडी में दाल 118, खुदरा में बिक रहा ~140-150 प्रशासन ने तय की है कीमत 145 रुपये प्रति किलोवरीय संवाददाता, रांची झारखंड के थोक मंडी में विदेशी अरहर के दाल की आपूर्ति होने लगी है. इसका असर थोक मंडी में दिखने लगा है. लेकिन, इसका लाभ अाम उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है. उपभोक्ता आज भी प्रति किलो 20 से 25 रुपये अधिक कीमत पर दाल खरीदने को विवश हैं. राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग ने अरहर दाल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पिछले दिनों रांची के व्यापारियों के संगठनों के साथ मिल कर दाल की कीमत तय कर दी थी. 145 रुपये अरहर दाल बेचने का निर्देश कई दुकानों को दिया गया था. तय किया गया था कि 15 दिनों के बाद कीमत की समीक्षा होगी. 15 दिनों से अधिक समय गुजर गया है, लेकिन अब तक समीक्षा नहीं की गयी है. व्यापारी इस दौरान दाल बेच कर लाखों रुपये से अधिक कमा चुके हैं. वहीं दुकानदार सरकार द्वारा तय कीमत का हवाला देकर 145 रुपये से कम कीमत पर दाल नहीं बेच रहे हैं. 25 को तय हुई थी कीमत अरहर दाल की बढ़ती हुई कीमत के मद्देनजर 25 अक्तूबर को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से पहल की गयी थी. इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय चौबे, फेडरेशन चेंबर अॉफ कॉमर्स, रांची चेंबर के पदाधिकारियों ने अरहर दाल की खुदरा में कीमत 145 रुपये प्रति किलो तय की थी. 29 को उपायुक्त तथा 30 को जिला प्रशासन ने सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया था. इसके बाद से कई दुकानों में 145 रुपये प्रति किलो तो कहीं-कहीं 150 से 160 रुपये किलो तक दाल बिक रही थी. देशी दाल की कीमत इससे भी अधिक ली जा रही थी. सुविधा केंद्रों में 120 से 125 रुपये किलो वाली विदेशी दाल भी 140-145 रुपये किलो बिक रही है. वर्जन..विदेशों से नया दाल आ रहा है. इसका असर बाजार पर है. थोक मंडी में गिरावट है. इसका असर खुदरा बाजार पर भी होना चाहिए. वैसे, अगले सप्ताह प्रशासन के साथ बैठ कर दाल की कीमत पर एक बार फिर विचार करेंगे. शंभु गुप्ता, सदस्य, दाल कीमत निर्धारण कमेटी खुदरा बाजार में भी घटी कीमत पर दाल मिल रही है. खुदरा दुकानदार एसोसिएशन इस पर नजर रख रहा है. अगर कहीं से गड़बड़ी की सूचना मिलेगी, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. योगेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष, खुदरा दुकानदार विक्रेता संघ दाल की कीमत दाल®अभी®15 दिन पहलेअरहर(विदेशी)®118-120®140अरहर (देशी)®130-140®150-170उरद दाल®130-140®125-135मूंग दाल®102-105®108-140मसूर दाल®82-84®70-72मटर®29®31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें