9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व टाटीसिलवे स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान

रांची व टाटीसिलवे स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान (तसवीर : ट्रैक पर है) वरीय संवाददाता रांची. रेल मंडल की अोर से गुरुवार को रांची व टाटीसिलवे स्टेशन पर टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया. टाटीसिलवे स्टेशन में प्रात: साढ़े छह से दिन के 11.30 बजे तक व रांची स्टेशन में दिन के 1.30 से शाम […]

रांची व टाटीसिलवे स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान (तसवीर : ट्रैक पर है) वरीय संवाददाता रांची. रेल मंडल की अोर से गुरुवार को रांची व टाटीसिलवे स्टेशन पर टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया. टाटीसिलवे स्टेशन में प्रात: साढ़े छह से दिन के 11.30 बजे तक व रांची स्टेशन में दिन के 1.30 से शाम पांच बजे तक टिकट की चेकिंग की गयी. इस अभियान का नेतृत्व वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार कर रहे थे. इस दौरान बिना टिकट के 94 यात्री पकड़े गये, जिनसे 6015 रुपये किराया व 23,500 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. इसके अलावा अवैध टिकट के 33 मामले प्रकाश में आये, जिनसे 6425 रुपये किराया व 8250 रुपये जुर्माना लिया गया. बिना बुक किये गये सामानों के 70 केस पकड़े गये, जिनसे 2460 रुपये मिले. गंदगी फैलाने के 13 मामले सामने आये, जिनसे 1050 रुपये वसूले गये. 53 लोगों को मजिस्ट्रेट के पास सुपुर्द किया गया. इनसे 47,700 रुपये लिए गये. इस अभियान में महिला व पुरुष टीटीई, आरपीएफ, मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक पाइकस मिंज, रंजीत कुमार चौधरी सहित अन्य सीआइ व सहायक कमांडेंट शामिल थे. श्री कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट लेकर ही यात्रा करें. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें